नशा छोड़ने के लिए आगे आए 8791 नशेड़ी

संवाद सूत्र,फिरोजपुर नशा छुड़ाओ केंद्र में हजारों की संख्या में नशेड़ियों को नई जिदंगी दी गई। नशा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 05:56 PM (IST)
नशा छोड़ने के लिए आगे आए 8791 नशेड़ी
नशा छोड़ने के लिए आगे आए 8791 नशेड़ी

संवाद सूत्र,फिरोजपुर

नशा छुड़ाओ केंद्र में हजारों की संख्या में नशेड़ियों को नई जिदंगी दी गई। नशा छोड़ने के बाद यह लोग अपने-अपने धंधों के जुड़ परिवार को खुशी दे रहे हैं। वर्ष 2012 से अब तक जिला फिरोजपुर से 8943 नशेड़ी इलाज के लिए सामने आए हैं। इनमें 7812 युवाओं का इलाज ओपीडी यानी दवाई लेने के बाद घर चले जाना व 979 नशेड़ियों का इलाज नशा छुड़ाओ केंद्रों में किया गया। नशा छुड़ाओ केंद्रों में नशेड़ियों का इलाज नि:शुल्क किया जा रहा है। वर्ष 2014 के दौरान रेडक्रॉस के सहयोग से खोले गए नशा छुड़ाओ व पुनर्वास केंद्र मक्खू गेट में अब तक तीन सौ से अधिक युवा नशा छोड़ने के लिए दाखिल होकर नशा छोड़ चुके हैं और अपना कारोबार शुरू कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी