गेहूं खरीद का आकंड़ 7 लाख एमटी के पार पहुंचा

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर सरकारी हिदायतों के मुताबिक फिरोजपुर जिले में गेहूं की खरीद निर्विघ्न चल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 05:46 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 05:46 PM (IST)
गेहूं खरीद का आकंड़ 7 लाख एमटी के पार पहुंचा
गेहूं खरीद का आकंड़ 7 लाख एमटी के पार पहुंचा

जागरण संवाददाता, फिरोजपुर

सरकारी हिदायतों के मुताबिक फिरोजपुर जिले में गेहूं की खरीद निर्विघ्न चल रही है। शनिवार शाम तक जिले के 127 गेहूं खरीद केंद्रों से खरीद कार्य में शामिल एजेंसियों द्वारा 701479 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। खरीदे गए गेहूं में से 70 फीसद गेहूं की लिफ्टिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है। यह जानकारी डीसी रामवीर ने देते हुए बताया कि खरीदे गए गेहूं की 971.23 करोड़ रुपये किसानों को भुगतान भी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि खरीद कार्य में शामिल एजेंसियों द्वारा लि¨फ्टग का काम भी तेज कर दिया गया है। अगले एक सप्ताह में लि¨फ्टग का काम पूरा कर लिया जाएगा।

किस एजेंसी ने खरीदा कितना गेहूं पनग्रेन- 196851

एफसीआई- 79479

मार्कफेड- 149906

पनसप -119683

वेयर हाउस-109862

पंजाब एग्रो -40258

व्यापारी वर्ग-5380

मात्रा मीट्रिक टन में

chat bot
आपका साथी