स्वामी केशवानंद स्कूल मनाया जूडो कोचिंग दिवस

स्वामी केशवानंद स्कूल में स्थित जूडो कोचिग सेंटर में विश्व जूडो दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रिसिपल विष्णु पुनिया व विशिष्ट अतिथि प्रिसिपल अनुराग नागपाल ने केक काटकर डा. जिगोरो कानो का जन्मदिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 10:33 PM (IST)
स्वामी केशवानंद स्कूल मनाया जूडो कोचिंग दिवस
स्वामी केशवानंद स्कूल मनाया जूडो कोचिंग दिवस

संस, अबोहर : स्वामी केशवानंद स्कूल में स्थित जूडो कोचिग सेंटर में विश्व जूडो दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रिसिपल विष्णु पुनिया व विशिष्ट अतिथि प्रिसिपल अनुराग नागपाल ने केक काटकर डा. जिगोरो कानो का जन्मदिवस मनाया।

जूडो कोच स्वाति शुक्ला ने खिलाडि़यों व अतिथियों को डा. जिगोरो कानो के जीवन व जूडो खेल की स्थापना के बारे में बताया। इस मौके पर स्वामी केशवानंद स्कूल मैनेजमैंट व जिला जूडो एसोसिएशन फाजिल्का के पदाधिकारियों द्वारा हाल ही में स्टेट चैंपियन रही जिला जूडो टीम व कोच को सम्मानित किया । इस मौके पर जूडो कोच गिरधारी लाल व कुलदीप सोनी, एडवोकेट एसके बजाज, अजयपाल डिप्टी खोसा, प्रवीण कुमार, दया राम उपस्थित थे।

कोरोना काल में बेहतर सेवाएं देने के लिए मिला सम्मान संवाद सूत्र, फाजिल्का : एंटी क्रप्शन एंड क्राइम कंट्रोल क्लब की ओर से फाजिल्का के सिविल अस्पताल में कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने वाले जिला टीबी अफसर डा. नीलू चुघ व उनकी टीम को सम्मानित किया गया। क्लब के जिलाध्यक्ष संदीप चलाना ने बताया कि क्लब के सभी सदस्य संस्थापक राजन लूना के दिशानिर्देश पर पंजाब प्रधान सुखविदर सिंह छिन्दा की अगुवाई में सिविल अस्पताल फाजिल्का पहुंचे।

इस मौके क्लब के सदस्यों द्वारा कोरोनाकाल के दौरान उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए जिला टीबी अफसर डॉ. नीलू चुघ व उनकी टीम मलकीत सिंह, काजल रानी, पुष्पींदर सिंह, परमिदर सिंह, विक्की, राम कुमार चीफ फार्मासिस्ट अफसर को कोरोना योद्धा का सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डा. नीलू चुघ व उनकी समूह टीम जिन्होंने पिछले डेढ़ साल से कोरोनाकाल के दौरान बेहतरीन सेवाएं दी है, जोकि काबिले तारीफ है। इस मौके उप चैयरमेन जगजीत सिंह पदम व क्लब सदस्यों द्वारा डा. नीलू चुघ से टीबी मरीजों व कोरोना की स्थिति के बारे में विचार विमर्श किया। इस मौके क्लब के महासचिव रजत लूना व पंजाब उप प्रधान राजीव दावड़ा व सिविल अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी