वैन बताएगी वोटरों को मताधिकार का महत्व

फाजिल्का जिले के लोगों को वोट के महत्व के प्रति जागरूक करने और अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी कम एडीसी डॉ. आरपी सिंह ने जिला कांप्लेक्स से वोटर जागरूकता वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 11:55 PM (IST)
वैन बताएगी वोटरों को मताधिकार का महत्व
वैन बताएगी वोटरों को मताधिकार का महत्व

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : जिले के लोगों को वोट के महत्व के प्रति जागरूक करने और अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी कम एडीसी डॉ. आरपी सिंह ने जिला कांप्लेक्स से वोटर जागरूकता वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया। आडियो-वीडियो सिस्टम के साथ लेस यह वैन सुबह-शाम जिले के अलग-अलग शहरों, गांवों, ढाणी व सार्वजनिक जगहों पर जाकर लोगों को वोट की अहमियत के प्रति जागरूक करेगी। चुनाव आयोग के सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोरल पार्टीसिपेशन (स्वीप) प्राजेक्ट के अंतर्गत रवाना की गई यह वैन प्रांत भर में लोगों को वोट के हक प्रति और अधिक से अधिक वोटिग करके लोकतंत्रीय प्रणाली मजबूत करने के लिए प्रेरित करती आ रही है। एडीसी ने कांप्लेक्स के बैठक हाल में समूह विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को वोट करने की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे 19 मई को वोट का जहां खुद इस्तेमाल करें, वहीं अपने नजदीकियों व रिश्तेदारों को भी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर तहसीलदार मतदान सतपाल बांसल, स्वीप के नोडल अफसर प्रिसिपल राजिन्दर विखोना के अलावा समूह विभागों के अधिकारी और कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी