मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का करें प्रयोग : विनोद

गांववासियों को मलेरिया व डेंगू के लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी। उ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 04:36 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 04:36 PM (IST)
मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का करें प्रयोग : विनोद
मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का करें प्रयोग : विनोद

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सिविल सर्जन डॉ. चंद्र मोहन कटारिया व डॉ. अनीता कटारिया के दिशानिर्देशों के अनुसार गांव टाहली वाला जट्टां में मलेरिया, डेंगू और कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता कैंप लगाया गया। इस कैंप में हेल्थ वर्कर विनोद सिंह ने गांववासियों को मलेरिया व डेंगू के लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग किया जाए। उन्होंने डेंगू व मलेरिया के लक्षण के बारे में बताया कि ठंड और कपकपी से तेज बुखार, सिर दर्द होना, पसीना आना और अधिक कमजोरी होना बीमारी के लक्षण है। इस मौके पर पानी की टंकी, कूलर, फ्रिज और अन्य पानी के साधनों की चेकिंग की गई।

एमपीएच डब्ल्यू (फीमेल) सुनीता रानी ने कैंप में पहुंचे लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कहा कि घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करें, हाथों को बार-बार धोएं और सैनिटाइज का प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी