दो पक्षों में झगड़ा, दो घायल फरीदकोट रेफर, एक के हाथ में लगी है गोली

तहसील परिसर के नजदीक वीरवार रात दो पक्षों में हुए झगड़े में दोनों पक्षों के घायल दो लोगों को फरीदकोट में रेफर किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 11:20 PM (IST)
दो पक्षों में झगड़ा, दो घायल फरीदकोट रेफर, एक के हाथ में लगी है गोली
दो पक्षों में झगड़ा, दो घायल फरीदकोट रेफर, एक के हाथ में लगी है गोली

जागरण संवाददाता, अबोहर : तहसील परिसर के नजदीक वीरवार रात दो पक्षों में हुए झगड़े में दोनों पक्षों के घायल दो लोगों को फरीदकोट में रेफर किया है। इस मामले में समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच कर रही थी, लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। पुलिस क्रॉस एफआइआर कर सकती है।

घायल बलकार सिंह के बेटे शिवपाल सिंह के अनुसार वह अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर ट्रांसपोर्ट कार्यालय से घर लौट रहे थे। रास्ते में मोटरसाइकिल व स्कूटी आदि पर सवार लोगों ने तहसील परिसर के निकट उन्हें घेर कर उन पर हमला कर दिया। शिवपाल के अनुसार हमलावरों के हाथों में तेजधार हथियार व पिस्तौल भी थे। उन्होंने वहां फायरिग भी की। हमलावरों ने उसके पिता बलकार सिंह के सिर पर कोई नुकीली चीज मारी, जिससे उसके पिता का सिर फट गया। शोर मचाने व गोली की आवाज सुनने पर जब वहां भीड़ एकत्र हो गई तो हमलावर वहां से भाग गए। वहां पहुंची पुलिस उसके पिता को सरकारी अस्पताल लेकर आई, लेकिन वहां सुरक्षा के मद्देनजर उसके पिता को इलाज के लिए फाजिल्का अस्पताल में ले जाकर दाखिल करवा दिया गया। रात करीब ढ़ाई बजे उसके पिता को फरीदकोट रेफर कर दिया गया। शिवपाल ने कहा कि फरीदकोट में भी दो वाहनों में हमलावरों के साथी पहले से ही मौजूद थे, लेकिन पुलिस प्रबंधों के चलते वे कुछ नहीं कर पाए।

इधर, दूसरे पक्ष के एक घायल नरेंद्र पुत्र सुरजीत सिंह वासी वासी गुरुकृपा कॉलोनी जिसके हाथ में गोली लगी है, उसे भी पहले अबोहर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया। अब दोनों पक्ष के घायल दो लोग फरीदकोट में दाखिल हैं और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। दोनों घायलों के बयान लेने के बाद पुलिस इस मामले में अगली कार्रवाई करेगी। झगड़े की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी