श्रीनगर से कैंटर में चूरा पोस्त ला रहे दो गिरफ्तार

पुलिस ने श्रीनगर से एक कैंटर में छिपाकर चूरा पोस्त लेकर फाजिल्का की तरफ आ रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 10:04 PM (IST)
श्रीनगर से कैंटर में चूरा पोस्त ला रहे दो गिरफ्तार
श्रीनगर से कैंटर में चूरा पोस्त ला रहे दो गिरफ्तार

संवाद सूत्र, फाजिल्का : पुलिस ने श्रीनगर से एक कैंटर में छिपाकर चूरा पोस्त लेकर फाजिल्का की तरफ आ रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे कुल 90 चूरा पोस्त किलो पोस्त बरामद हुई है। दोनों आरोपित जिला फिरोजपुर के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।

सीआइए स्टाफ के एएसआइ भगत सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान मंगलवार को जब वह साथी कर्मचारियों के साथ मौजूद थे, तो मुखबिर ने सूचना दी कि जिला फिरोजपुर के गांव लक्खेके बहिराम निवासी दर्शन सिंह व गांव जलाल वाला टिब्बा निवासी जज सिंह श्रीनगर से चूरा पोस्त लाकर यहां बेचने का धंधा करते हैं, जो अब भी श्री नगर से फाजिल्का की तरफ से होते हुए अपने कैंटर पर सवार होकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने एफएफ रोड पर पीर बाबा की समाधि के निकट नाकाबंदी करते हुए उक्त कैंटर को रोका और उसकी तलाशी ली तो 90 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपितों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करेगी, ताकि पता चल सके कि वह पोस्त कहां से लाएं हैं और कहा सप्लाई करनी थी।

युवक ने नहर में छलांग लगा की आत्महत्या संस, अबोहर : गांव रूहेडियांवाली में रहने वाले एक युवक ने मानसिक परेशानी के चलते नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। 25 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र रणजीत राम के स्वजनों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से दिमागी तौर पर परेशान था, जिसके चलते बुधवार सुबह उसने गांव के निकट से गुजरती पंजाबा माइनर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ समय बाद ही आसपास के लोगों उसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है।

chat bot
आपका साथी