स्टेयरिग फेल होने से ट्रक रेलवे फाटक में घुसा

मलोट रोड बाईपास पर शुक्रवार रात एक ट्रक रेलवे फाटक से टकरा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:09 AM (IST)
स्टेयरिग फेल होने से ट्रक रेलवे फाटक में घुसा
स्टेयरिग फेल होने से ट्रक रेलवे फाटक में घुसा

जागरण संवाददाता, अबोहर : मलोट रोड बाईपास पर शुक्रवार रात एक ट्रक रेलवे फाटक से टकरा गया। आरपीएफ पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया है।

आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अनंग पाल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे फिरोजपुर के गांव छूछक का बिदर सिंह ट्रक लेकर श्रीगंगानगर से बठिंडा जा रहा था। ट्रक का स्टेयरिग जाम होने पर ट्रक मलोट बाईपास के फाटक नंबर 147/ए में जा टकराया। काफी समय तक ट्रक रेलवे लाइनों पर ही खड़ा रहा, जिसे निकालने के लिए उन्हें क्रेन मंगवानी पड़ी। कडी मशक्कत के बाद इस ट्रक को वहां से हटाया जा सका। इससे नांदेड साहिब एक्सप्रेस सहित दो गाड़ियां करीब एक घंटा तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही। अनंग पाल ने बताया कि आरोपित चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि यह फाटक पिछले चार दिन में तीन बार टूट चुका है।

chat bot
आपका साथी