शिक्षा की बेहतरी के लिए अपनी परंपरागत राय बदलनी होगी : सीजेएम

जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी द्वारा अध्यापक दिवस पर डीएवी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 11:05 PM (IST)
शिक्षा की बेहतरी के लिए अपनी परंपरागत राय बदलनी होगी : सीजेएम
शिक्षा की बेहतरी के लिए अपनी परंपरागत राय बदलनी होगी : सीजेएम

जागरण संवाददाता, अबोहर : जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी द्वारा अध्यापक दिवस पर डीएवी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में सेमिनार करवाया गया। जिसके मुख्य मेहमान सीजेएम कम अथारिटी के सचिव राजपाल रावल थे। विशेष मेहमान सब-डिवीजनल कानूनी सेवाएं कमेटी के सदस्य व सेवानिवृत्त एसडीएम बीएल सिक्का, अथारिटी के पैनल एडवोकेट देसराज कंबोज, भैया अजय गिल्होत्रा, अथारिटी की सदस्य कुसुम खुंगर थी। अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्या स्मिता शर्मा नारंग ने की।

सीजेएम राजपाल रावल ने कहा कि अध्यापक, विद्यार्थी, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि समाज में लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें, ताकि हर व्यक्ति अपने संवैधानिक अधिकार का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि आम जनता को कानूनी पक्ष से जागरूक करने के लिए व लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी देने के लिए स्कूलों, कॉलेजों में एनएसएस, एनजीओ के सहयोग से कानूनी साक्षरता क्लब स्थापित कर सकते हैं। विद्यार्थी पोस्टर, लेख, नारे लगाकर, नुक्कड़ नाटकों, गोष्ठी व भाषण के जरिए भी लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर सकते हैं। सीजेएम रावल ने कहा कि स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हमें स्कूलों के बारे में अपनी परंपरागत राय को बदलना होगा। उन्होंने कहा कि अध्यापक ही अपने विद्यार्थी की प्रतिभा को तराशने का कार्य सफल तरीके से कर सकते हैं और उन्हें जागरूक करने में भी अध्यापक विद्यार्थी की बीच एक कड़ी का कार्य करते हैं। उन्होंने बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों के अलावा अथारिटी के स्कीमों एवं प्रोजेक्टों की जानकारी देकर उनके लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। बीएल सिक्का ने कहा कि अध्यापक विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार व उच्च शिक्षा प्रदान करने में अहम रोल अदा कर सकते हैं। इस अवसर पर अथारिटी के क्लर्क नितीश गांधी, पीएलवी कुलदीप कुमार, अबोहर लीगल एड क्लीनिक फ्रंट आफिस के सदस्य नरेश कंबोज आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी