30 मिनट का होगा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, नहीं होगा सांस्कृतिक समारोह

कोरोना वायरस ने आम जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। त्योहार भी इससे अछूते नहीं रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:53 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:53 PM (IST)
30 मिनट का होगा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, नहीं होगा सांस्कृतिक समारोह
30 मिनट का होगा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, नहीं होगा सांस्कृतिक समारोह

मोहित गिल्होत्रा, फाजिल्का : कोरोना वायरस ने आम जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। त्योहार भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर साधारण ढंग से समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चों द्वारा पेश किया जाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल नहीं होगा। इसके अलावा पूरा कार्यक्रम ही लगभग 30 मिनट का होगा। उक्त समारोह को लेकर वीरवार को फाजिल्का के मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल भी आयोजित हुई।

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर अरविदपाल संधू ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और सलामी दी। उनके साथ एसएसपी हरजीत सिंह भी मौजूद रहे। इस साल कोविड-19 के चलते विद्यार्थी व आम लोग इसमें भाग नहीं ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण कार्यक्रम सादे ढंग से ही आयोजित किया जाएगा। रिहर्सल के बाद डीसी अरविदपाल संधू ने आजादी दिवस पर आयोजित होने वाले समारेाह की तैयारियां का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान कोविड के मद्देनजर सभी सुरक्षा प्रबंध किए जाएं। वहीं जो भी त्रुटियां हैं उनमें सुधार किया जाए। इस मौके एसपीडी अजय राज सिंह, एसडीएम केशव गोयल, सहायक कमिश्नर कंवरजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

8.55 पर कार्यक्रम शुरू हो 9.25 पर होगा समाप्ति

समारोह के दौरान सुबह आठ बजकर 55 मिनट तक सभी मेहमान व प्रशासनिक अधिकारी एमआर कॉलेज के मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम में पहुंच जाएंगे। इसके बाद 8 बजकर 58 मिनट पर राष्ट्रीय झंडा फहराया जाएगा और सलामी दी जाएगी। नौ बजकर 05 मिनट पर मुख्य मेहमान की तरफ से संबोधित किया जाएगा। नौ बजकर 20 मिनट पर स्कूली अध्यापकों द्वारा राष्ट्रगान गाया जाएगा। इसके बाद 9 बजकर 25 मिनट पर समारोह की समाप्ति होगी। उधर स्कूली बच्चों के अलावा उक्त कार्यक्रम को हर बार देखने वाले बच्चे व बड़ों के चेहरे भी निराश हैं।

chat bot
आपका साथी