बिना नक्शा पास करवाए बन रहे मकान पर लगाई रोक

इंदिरा नगरी रोड पर बिना नक्शे पास करवाए व मंजूरी के बनाए रहे मकान पर नगर निगम ने रोक लगा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 10:15 PM (IST)
बिना नक्शा पास करवाए बन रहे मकान पर लगाई रोक
बिना नक्शा पास करवाए बन रहे मकान पर लगाई रोक

संस, अबोहर : इंदिरा नगरी रोड पर बिना नक्शे पास करवाए व मंजूरी के बनाए रहे मकान पर नगर निगम ने रोक लगा दी है। नगर निगम को सूचना मिली थी कि चेतराम बिना नक्शा पास करवाए तथा बिना मंजूरी से अपने मकान पर चौबारा बना रहा है, जिस पर नगर निगम के कर्मियों व पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को बंद करवा दिया। नगर निगम कर्मियों ने उन्हें मकान के कागजात पेश करने को हिदायत दी।

सेहत विभाग ने खाद्य पदार्थो के भरे सैंपल संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : मिशन तंदुरुस्त पंजाब मुहिम के तहत जिला सेहत अधिकारी डा. मिनाक्षी अबरोल व फूड सेफ्टी अधिकारी हरविंद्र सिंह की ओर से वीरवार को फिरोजपुर की विभिन्न खाने-पीने वाली दुकानों की चेकिग कर सैंपल भरे गए । सेहत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चैकिग के दौरान कुल आठ सैंपल लिए गए है, जोकि जांच के लिए भेज दिए गए है। उन्होंने बताया कि सैंपलों की रिपोर्ट आने पर फूड सेफ्टी व स्टैंडर्ड एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। कल सुबह नौ से शाम पांच तक बंद रहेगी बिजली संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : फिरोजपुर छावनी के 220 केवी पावर हाऊस में मुरम्मत के चलते छावनी के विभिन्न क्षेत्रों की बिजली सप्लाई सुबह नौ से पौंच बजे तक बंद रहेगी। जेई मनदीप सिंह ने बताया कि सिटी फीडर तथा मोगा फीडर के क्षेत्रों विकास विहार, बाबा राम लाल नगर, बस्ती निजामदीन, आजाद नगर, इंडस्ट्रीयल एरिया, दशमेश नगर, जोशी पैलेस रोड तथा बस स्टैंड शहर, मोगा रोड़, मल्लवाल, वजीदपुर , बीएसफ हेड क्वार्टर, बीएसफ कालोनी, एसबीएस कालेज, बाबा एंक्लेव, गज्जन सिंह कालोनी, गांव नूरपुर, गांव फत्तू वाला, बस्ती टैंकावाली, चमरंग मंडी, कुम्हार मंडी, बस स्टैंड साइड के क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

chat bot
आपका साथी