हार्टअटैक का मुख्य कारण मोटापा, तंबाकू व तनाव

सिविल सर्जन दफ्तर फाजिल्का में सिविल सर्जन डा. दविंदर ढांडा के नेतृत्व में व‌र्ल्ड स्ट्रोक दिवस मनाया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 05:49 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 05:49 PM (IST)
हार्टअटैक का मुख्य कारण मोटापा, तंबाकू व तनाव
हार्टअटैक का मुख्य कारण मोटापा, तंबाकू व तनाव

संवाद सूत्र, फाजिल्का : सिविल सर्जन दफ्तर फाजिल्का में सिविल सर्जन डा. दविंदर ढांडा के नेतृत्व में व‌र्ल्ड स्ट्रोक दिवस मनाया गया और सिविल सर्जन डा. ढांडा द्वारा पोस्टर जारी किया गया। इस मौके डीएफपीओ डा. कविता, डीआइओ डा. रिकू चावला, डिप्टी मास मीडिया अफसर सुखविदर कौर आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

सिविल सर्जन डा. दविंदर ढांडा ने कहा कि हर 18 साल से ऊपर के व्यक्ति की सेहत जांच जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर और गैर-संचारी रोगों की साल में दो बार जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों, खासकर नौजवानों द्वारा शारीरिक कामकाज कम करना, खाने पीने की आदतों और फास्ट फूड का प्रयोग आदि दिल के दौरों का मुख्य कारण हैं। दिल के दौरे से बचाव के लिए सेहतमंद आदतों, संतुलित भोजन, हरी सब्जियों की भरपूर प्रयोग करना चाहिए और ब्लड प्रेशर के मरीजों को बिना छोड़े दवा का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब रोगी को दिल का दौरा पड़ता है तो उसकी छाती के बीच तेज दर्द होता है, सांस लेने में मुश्किल आती है और सिर भारी हो जाता है और पसीने आते हैं। यदि यह लक्षण किसी भी व्यक्ति को महसूस हों, तो तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोटापा, तम्बाकू का सेवन, मानसिक तनाव दिल के रोगों को जन्म देते हैं। नमक और चीनी का प्रयोग कम करना चाहिए। इस तरह समय से पहले होने वाली मौतें, दिल के दौरे और अधरंग से बचा जा सकता है। इस मौके जिला कम्युनिटी मोबलाइजर वनिता, बीईई हरमीत सिंह, एसआइ सुमन कुमार व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी