ब्रह्मार्षि मिशन स्कूल में मनाया कोकोनट-डे

ब्रह्मार्षि मिशन सीसे स्कूल में कोकोनट डे मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:07 AM (IST)
ब्रह्मार्षि मिशन स्कूल में मनाया कोकोनट-डे
ब्रह्मार्षि मिशन स्कूल में मनाया कोकोनट-डे

संवाद सहयोगी, अबोहर : ब्रह्मार्षि मिशन सीसे स्कूल में कोकोनट डे मनाया गया। इसमें पहली कक्षा से लेकर चौथी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। प्राइमरी विग की इंचार्ज प्रिया ने बताया कि इस अवसर पर बच्चे नारियल से बने विविध व्यंजन जैसे बरफी, हलवा व चटनी, लड्डू लेकर आए व खाने के साथ बड़े चाव से खाया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर बच्चों ने नारियल के छिलकों से सजावट का सामान भी तैयार किया। दीदी ब्रह्मऋता ने बच्चों को बताया कि सेहत के लिए नारियल बहुत गुणकारी होता है। इसमें विटामिन, पोटाशियम, फाइबर, कैलशियम, मैम्नीशियम व खनिज तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। नारियल का पानी पीने से हमारे शरीर को एनर्जी मिलती है।

chat bot
आपका साथी