केंद्र ने भेजी स्कालरशिप राशि, पंजाब सरकार ने की खुर्दबुर्द : विधायक नारंग

पंजाब सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को निजी अस्पतालों को बेचने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि अब पंजाब सरकार द्वारा एससी वर्ग के छात्रों को मिलने वाली स्कालरशिप में करोड़ों रुपये खुर्दबुर्द करने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 04:01 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 04:01 PM (IST)
केंद्र ने भेजी स्कालरशिप राशि, पंजाब सरकार ने की खुर्दबुर्द : विधायक नारंग
केंद्र ने भेजी स्कालरशिप राशि, पंजाब सरकार ने की खुर्दबुर्द : विधायक नारंग

संस, अबोहर : पंजाब सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को निजी अस्पतालों को बेचने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि अब पंजाब सरकार द्वारा एससी वर्ग के छात्रों को मिलने वाली स्कालरशिप में करोड़ों रुपये खुर्दबुर्द करने का मामला सामने आया है। विधायक अरुण नारंग ने एससी वर्ग के छात्रों का भविष्य अंधकारमयी होने से बचाने के लिए पंजाब सरकार से शीघ्र एससी वर्ग के छात्रों को स्कालरशिप जारी करने की माग की।

विधायक अरुण नारंग ने बताया कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2007 से 2017 तक अपने हिस्से का बनता हिस्सा समय पर एससी वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के लिए जारी किया। लेकिन अब पंजाब सरकार द्वारा वर्ष 2017 से 2020 तक छात्रों को छात्रवृत्ति जारी न करने पर केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को राहत देते हुए अपनी ओर से वर्ष 2021 में नई पालिसी के तहत 60 प्रतिशत हिस्सा पंजाब सरकार को भेजते हुए 40 प्रतिशत हिस्सा पंजाब सरकार की ओर से जारी कर छात्रों को स्कालरशिप प्रदान करने के निर्देश दिए। विधायक नारंग ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने छात्रों को अपनी ओर से 40 प्रतिशत हिस्सा डालकर राशि तो क्या जारी करनी थी बल्कि केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई 60 प्रतिशत राशि भी छात्रों को देने के बजाय खुद ही खुर्दबुर्द कर दी। विधायक ने कहा कि पंजाब सरकार शीघ्र दलित वर्ग के छात्रों का बनता वजीफा जारी करे ताकि उनका भविष्य अंधकारमयी होने से बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी