बुजुर्ग महिला को कुत्तों ने नोचा

पशुओं के साथ साथ शहर में घूम रहे आवारा कुत्ते भी लोगों के लिए खतरा बन चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:32 PM (IST)
बुजुर्ग महिला को कुत्तों ने नोचा
बुजुर्ग महिला को कुत्तों ने नोचा

संस, अबोहर : पशुओं के साथ साथ शहर में घूम रहे आवारा कुत्ते भी लोगों के लिए खतरा बन चुके हैं। शुक्रवार को एक वृद्ध महिला को सांड ने घायल कर दिया था, वहीं शनिवार को आवारा कुत्तों ने एक वृद्धा को बुरी तरह से नोच खाया जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गोपाल नगरी में रहने वाली हरभजन कौर अपनी ही गली में जा रही थी कि अचानक एक आवारा कुत्ते ने उनकी टांक पर दो जगह से बुरी तरह से नोच डाला। बुजुर्ग के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उन्हें छुड़वाया व परिवार वालों ने उन्हें सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां उनके टांके लगे हैं व वहीं रैबिज के इंजेक्शन भी शुरू कर दिए गए है।

हरभजन कौर के स्वजनों ने बताया कि उनके मोहल्ले में आवारा कुत्तों की संख्या काफी बढ़ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी अनेक लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। शहर में बेसहारा पशुओं की समस्या के साथ साथ आवारा कुत्तों की समस्या भी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को ठाकुर आबादी मेन रोड पर एक सांड ने एक वृद्धा को घायल कर दिया था।

लोगों को बुला पत्नी व बेटे से करवाई मारपीट

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : थाना जीरा की पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ बाहर से लोगों को बुलाकर पत्नी व बेटे से मारपीट करवाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। सहायक इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में कंरप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह वासी फ्रेंड्स एनक्लेव जीरा ने बताया कि उसका पिता जसवीर सिंह गलत संगत का आदि है और उनसे पैसों की मांग करता है, जिसके चलते पैसे ना देने पर उसके पिता जलसवीर सिंह ने रंजीत सिह उर्फ गैरी, बिक्कर सिंह व पिद्र को बुलाकर उसके और उसकी मां के साथ मारपीट की। इसके अलावा आरोपितों ने उसकी माता के कपड़े भी फाड़ दिए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी