मिस व‌र्ल्ड अमेरिका प्रतियोगिता में भाग लेंगी श्रीसैनी

अबोहर मूल की श्रीसैनी ने मिस व‌र्ल्ड वाशिगटन प्रतियोगिता में विजयी पर 12 अक्तूबर को लास वेगास में होने वाली मिस व‌र्ल्ड अमेरिका प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 10:59 PM (IST)
मिस व‌र्ल्ड अमेरिका प्रतियोगिता में भाग लेंगी श्रीसैनी
मिस व‌र्ल्ड अमेरिका प्रतियोगिता में भाग लेंगी श्रीसैनी

संवाद सहयोगी, अबोहर : अबोहर मूल की श्रीसैनी ने मिस व‌र्ल्ड वाशिगटन प्रतियोगिता में विजयी पर 12 अक्तूबर को लास वेगास में होने वाली मिस व‌र्ल्ड अमेरिका प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उल्लेखनीय है कि श्रीसैनी इससे पूर्व अनेक सौंदर्य प्रतियोगिताओं में विजयी रही हैं। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों का व्यक्तित्व ही नहीं, बल्कि उनके द्वारा जनहित के लिए चलाए गए अभियान में भागीदारी को भी महत्व दिया जाता है। पंजाब से अमेरिका जाने पर मात्र 12 वर्ष की आयु में श्रीसैनी को पेसमेकर सर्जरी का सामना करना पड़ा, तब डॉक्टरों ने सावधान किया था कि वह किसी नृत्य कार्यक्रम में भाग ना ले, लेकिन प्रभु कृपा से उसने स्वयं को न केवल भारतीय बल्कि पाश्चात्य नृत्य कला में भी निपुण बना लिया। केवल पांच वर्ष की आयु में श्रीसैनी ने अपनी प्री स्कूल शिक्षिका ममता से कहा था कि मैं विश्व सुंदरी बनना पसंद करूंगी। श्रीसैनी-ऑर्गेनाईजेशन नाम से नि:शुल्क सेवा संगठन के बैनर तले श्रीसैनी ने मुख्य हृदय रोगियों की सहायता के लिए अनेक आयोजनों में भाग लिया है। अब भी वह ब्यूटी विद ए पर्पज प्रोजेक्ट के माध्यम तले लाखों डालर की सहायता राशि जरूरतमंद लोगों के लिए एकत्र करने में अग्रणी होने का संकल्प लेकर चल रही है। उसका कहना है कि मिस व‌र्ल्ड प्रतियोगिता की शुरुआत 1951 में हुई थी और 69वें वर्ष में 150 देशों की लडकियां इसमें भाग लेने की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में डेविड सेगल द्वारा संचालित विक्टोरिया वायस चैरिटी ने श्रीसैनी को राष्ट्रीय अंबेसडर चुना था। उसके बाद वह जनसेवा के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाने और अधिक गंभीरता से कार्य कर रही है। उसे विश्वास है कि लाखों लोगों की दुआओं के सहारे वह अगले सप्ताह आयोजित होने वाली मिस अमेरिका व‌र्ल्ड प्रतियोगिता में भी अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़ने में समर्थ होगी।

chat bot
आपका साथी