राम मंदिर निर्माण के लिए जलालाबाद में भरी हुंकार

जलालाबाद (फाजिल्का) : आयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के प्रयास से शनिवार को ¨हदू समाज के लोगों ने शहर के जनता भवन समीप गोशाला से राम दरबार शोभा यात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 11:13 PM (IST)
राम मंदिर निर्माण के लिए जलालाबाद में भरी हुंकार
राम मंदिर निर्माण के लिए जलालाबाद में भरी हुंकार

संवाद सहयोगी, जलालाबाद (फाजिल्का) : आयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के प्रयास से शनिवार को ¨हदू समाज के लोगों ने शहर के जनता भवन समीप गोशाला से राम दरबार शोभा यात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। यात्रा के दौरान सभी ने एक ही सुर में कहा कि सरकार जल्द ही आयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर कानून लाए।

शोभायात्रा राम दरबार से होकर विभिन्न बाजारों से गुजरी और इस जागरुक शोभा यात्रा का लोगों ने अभिनंदन किया। पर¨वदर सिडाना ने बताया कि श्री राम मंदिर को लेकर जागरूक करने के लिए ये यात्रा निकाली गई है। पहले हिन्दू समाज के लोग माननीय सर्वोच्च न्यायालय पर निर्भर थे ताकि माननीय अदालत इस पर जल्द ही फैसला करे, लेकिन अब जबकि इस पर माननीय अदालत अभी देरी कर रही है तो हिन्दू समाज के लोगों ने एकजुट होकर श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। इस मौके पर रमन वलेचा, प्रेम वलेचा, अनिल वलेचा, अशोक अनेजा, डा.अ‌र्श्वनी मिढ्डा, दर्शन लाल वधवा, राज चौहान, टिक्कन परूथी, अशोक कुकड़ेजा, ¨मटू दूमड़ा रंजीव दहूजा, मथुरा दास वाट्स, राजेश नारंग, अशोक वाट्स, हरीश गिरधर, रवि कुक्कड़, काला अरोड़ा, पूर्ण चंद, विमल भठेजा, संजीव चुघ व बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी