शंटी कपूर बने पीएडी बैंक की चेयरमैन

दि जलालाबाद सहकारी कृषि बैंक लिमि. के डायरेक्टरों का सर्वसम्मति के साथ चयन हुआ था जिसमें सुशील कुमार कपूर गुरप्रीत विर्क बलजीत सिंह भुल्लर कश्मीर सिंह वेदा प्रकाश भठेजा दर्शन सिंह सुमित्रा बाई व सुखविंदर सिंह को चुना गया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:25 PM (IST)
शंटी कपूर बने पीएडी बैंक की चेयरमैन
शंटी कपूर बने पीएडी बैंक की चेयरमैन

संवाद सूत्र, जलालाबाद : दि जलालाबाद सहकारी कृषि बैंक लिमि. के डायरेक्टरों का सर्वसम्मति के साथ चयन हुआ था, जिसमें सुशील कुमार कपूर, गुरप्रीत विर्क, बलजीत सिंह भुल्लर, कश्मीर सिंह, वेदा प्रकाश भठेजा, दर्शन सिंह, सुमित्रा बाई व सुखविंदर सिंह को चुना गया था। जिसको लेकर विधायक रमिंदर आवला के नेतृत्व में सुशील कुमार उर्फ शंटी कपूर को चेयरमैनी का ताज दिया गया है। वहीं रोहीवाला के साथ संबंधित गुरप्रीत सिंह विर्क को वाइस चेयरमैन बनकर सम्मानित किया गया है।

साल 2007 से 2020 तक अकाली दल के लखविंदर सिंह रोहीवाला पीएडी बैंक के चेयरमैन रहे हैं।

इस मौके चेयरमैन सुशील कपूर ने विधायक आवला का आभार प्रगट करते विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेदारी उनको सौंपी गई है उसको तनदेही के साथ निभाएंगे।

इस मौके चेयरमैन सुशील कपूर ने विधायक आवला का आभार प्रगट करते विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेदारी उनको सौंपी गई है उसको तनदेही के साथ निभाएंगे व आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी के लिए दिन रात एक करके पार्टी को ओर मजबूती प्रदान करेंगे। इस मौके विधायक रमिन्दर आवला ने कहा कि पीएडी बैंक में यूथ वर्ग को आगे आने का मौका दिया गया है क्योंकि यूथ पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है। यूथ में काम का जज्बा भी अधिक होता है। इस अवसर पर दीपक आवला, रोमा आवला, सरपंच केवल सिंह, कुलविन्दर सिंह, स्वर्ण सिंह, जग्गा सिंह, शिगारा सिंह, सुभाष कपूर, मोहन सिंह कपूर, सोनू वधवा, बिशंबर सिंह, कपिल कपूर, पवन कपूर, दलीप सिंह, बिदर सिंह, सुरजीत सिंह, देसा सिंह आदि ने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी