संदीप जाखड़ ने गिद्दड़ावाली व तूतवाला में विकास कार्यो को शुरू करवाया

कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने गांव गिद्दड़ावाली में अनेकों प्रोजेक्ट्स का कार्य शुरू करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 07:01 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 07:01 AM (IST)
संदीप जाखड़ ने गिद्दड़ावाली व तूतवाला में विकास कार्यो को शुरू करवाया
संदीप जाखड़ ने गिद्दड़ावाली व तूतवाला में विकास कार्यो को शुरू करवाया

संवाद सहयोगी, अबोहर : कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ ने गांव गिद्दड़ावाली में अनेकों प्रोजेक्ट्स को शुरू करवाया। संदीप जाखड़ ने बताया कि गांव के मुख्य मार्गों के खस्ताहाल होने के कारण गांव वासियों की काफी लंबे समय से मांग थी कि गांव के मुख्य मार्गों को बनाया जाए व उनकी इस मांग को पूरा करते हुए आज गिद्दड़ावाली से दीवानखेड़ा, दीवानखेड़ा से हरिपुरा व हरिपुरा से दानेवाला तक की करीब 14.66 किलोमीटर सड़क निर्माण को करीब साढ़े नौ करोड़ की लागत से बनाने के कार्य को शुरू करवाया गया है इसी के साथ ही लम्बे समय से टूटे पड़े गांव गिद्दड़ावाली ओर दीवानखेड़ा को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया गया है। संदीप ने बताया देखरेख न होने के कारण पुल के हालात काफी खराब हो गए थे लेकिन अब नए बनने जा रहे पुल को बढि़या व पहले से चौड़ा भी बनाया जा रहा है। उन्होंने ग्रांट देने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ का आभार जताया।

इसके अलावा संदीप जाखड़ द्वारा गांव तूतवाला में करीब 20 लाख की लागत से किये जाने वाले विकास कार्यों को शुरू करवाया। इस अवसर पर जाखड़ ने बताया कि गांव के प्राइमरी स्कूल में करीब 20 लाख की लागत से आंगनबाड़ी सेंटर व शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने ठेकेदार को समय सीमा में ही विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। पिछले 10 साल तो अकाली भाजपा सरकार के कर्णधारों द्वारा इलाके का विकास करवाना तो दूर इस इलाके को लावारिस ही छोड़ दिया गया था, लेकिन अब कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में निरन्तर विकास कार्य करवाये जा रहे है। इस मौके पर बलकार सरपंच, हरप्रीत सरपँच दौलतपुरा, डाक्टर जगदीश ब्लाक सीमित, गोव‌र्द्धन मिढा, कर्मजीत चैयरमैन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी