लाला लाजपत राय को किया नमन

सर्वधर्म सभ्याचार मंच की ओर से लाला लाजपत राय पार्क में लाला के जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 10:14 PM (IST)
लाला लाजपत राय को किया नमन
लाला लाजपत राय को किया नमन

संस, अबोहर : सर्वधर्म सभ्याचार मंच की ओर से लाला लाजपत राय पार्क में लाला के जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से मंच के चेयरमैन कर्नल एसपीआर गाबा पहुंचे, जबकि अध्यक्षता प्रधान सुनील बुलंदी ने की। कार्यक्रम में मंच के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए लाला जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उनके द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानियों को याद किया।

इस अवसर पर कर्नल एसपीआर गाबा ने कहा कि लाला जी एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन की लो को और प्रखर किया व उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में भगत सिंह जैसे अन्य वीरों को नई दिशा मिली। देश की आजादी के लिए लाला जी का बलिदान आज भी देशवासियों में राष्ट्रभक्ति व प्रेरणा का संचार करता है। इस मौके पर डा. रमेश वर्मा, अंजूम कुक्कड़, गुरचरण सिंह, प्रदीप कुकरेजा, अश्वनी गर्ग, हैप्पी हांडा, सिल्वी सिडाना, पूजा दूमड़ा, नीरज दूमड़ा, कंचन कुकरेजा शामिल थे।

बढ़ती हुई बेरोजगारी सर्वाधिक चिता का विषय: हांडा संवाद सहयोगी, अबोहर : डीएवी शिक्षा महाविद्यालय की ओर से शुक्रवार को विद्यार्थियों के सुनहरी तथा सुरक्षित भविष्य के लिए ऑनलाइन विस्तारण भाषण का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य डा. विजय ग्रोवर ने बताया कि इस भाषण की मुख्य वक्ता गोपीचंद आर्य महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा. रेखा सूद हांडा थी।

डा. रेखा सूद हांडा ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है। आज बढ़ती हुई बेरोजगारी सर्वाधिक चिता का विषय है। इसका निराकरण करना केवल सरकार की ही नहीं अपितु प्रतिष्ठित महाविद्यालय की भी जिम्मेदारी है। यह केवल तभी संभव है जब विद्यार्थी स्किल्ड होकर रोजगार का सृजन करें। बदलते समय के साथ लोगों ने वोकेशनल शिक्षा के महत्व को समझ लिया है। भविष्य में इसके और उन्नत होने की संभावना है। निकट भविष्य में नए-नए उद्योग-धंधों का विकास होना स्वाभाविक है। इस दशा में सभी का प्रशिक्षित और व्यवसायिक रूप से शिक्षित होना नितांत आवश्यक हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे बहुत से कोर्सेज उनके महाविद्यालय में भी चल रहे हैं जिनको विद्यार्थी अपने करियर के रूप में अपनाकर बहुत नाम और पैसा कमा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी