बीडीपीओ पर कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

शिरोमणी अकाली दल व यूथ अकाली दल ने एसडीएम को मांगपत्र सौंपकर निर्मल सिंह बीडीपीओ ब्लाक अबोहर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:28 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:28 PM (IST)
बीडीपीओ पर कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन
बीडीपीओ पर कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

संस, अबोहर : शिरोमणी अकाली दल व यूथ अकाली दल ने एसडीएम को मांगपत्र सौंपकर निर्मल सिंह बीडीपीओ ब्लाक अबोहर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यूथ अकाली दल के जिला प्रधान हरबिद्र सिंह हैरी, अकाली दल के दक्षिण मंडल के प्रधान अजीतपाल रिकू व यूथ अकाली दल सर्कल प्रधान पटेल घुल्ला ने एसडीएम को मांगपत्र सौंपते कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 के दौरान पंजाब सरकार को गरीब परिवारों के लिए जो राशन किटें उपलब्ध करवाई गई थी। उन्हें लोगों को बांट दिया गया तथा बाकी किटें बीडीपीओ कार्यालय में कीड़े व सुसरियां खा रही हैं।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते बीडीपीओ निर्मल सिंह के कारण लाखों रुपये का नुक्सान हुआ है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए। इस मौके पर अमरीक सिंह परूथी, हलका अबोहर यूथ जोन प्रधान रविदीप धालीवाल, सर्कल अबोहर जोन-2 प्रधान भूपेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह, सुरजीत सोई, गुरदेव सिंह चौधरी, सुरजीत सिंह, शुभम नागपाल, जुगनू कुमार, गुरविद्र सिंह रिक्की व अन्य अकाली नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी