गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर निकाली संध्या फेरी

गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस को समर्पित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से शाम चार बजे संध्या फेरी निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 06:08 AM (IST)
गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर निकाली संध्या फेरी
गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर निकाली संध्या फेरी

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस को समर्पित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से शाम चार बजे संध्या फेरी निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में संगत ने शामिल होकर सतनाम वाहेगुरु का जाप किया।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार भाई दविंद्रपाल सिंह ने बताया कि संध्या फेरी गुरुद्वारा साहिब से रवाना हुई। इसका शहर में पुष्प वर्षा कर संगत ने स्वागत किया। यह संध्या फेरी गोशाला रोड, घंटाघर, वान बाजार से होते हुए देर शाम गुरुद्वारा साहिब में समाप्त हुई। रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए चाय व अन्य प्रसाद का लंगर लगाया गया। रविवार को 17वां महान गुरमति समागम शाम छह से रात 10 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में करवाया जाएगा। इसमें भाई सतनाम सिंह कुहाड़का हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर, भाई राजेंद्र पाल सिंह, राजू वीर लुधियाना वाले, भाई मंगल सिंह रागी जत्था गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, भाई हर सिमरनजीत सिंह कथावाचक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा व भाई गुरविद्र सिंह शेरी फाजिल्का वाले कीर्तन व कथा से संगत को निहाल करेंगे। कार्यक्रम में वातावरण की शुद्धता के लिए 550 पौधे भी वितरित किए जाएंगे, लंगर वितरित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी