किसानों को गुमराह कर रही राज्य सरकार : नारंग

पंजाब की कैप्टन सरकार की ओर से कृषि सुधार कानूनों के विरोध में विधानसभा सत्र में जो बिल पारित किए हैं वह किसानों व विरोधी पार्टियों को गुमराह करने और वोटों की राजनीति के लिए पारित किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:04 PM (IST)
किसानों को गुमराह कर रही राज्य सरकार : नारंग
किसानों को गुमराह कर रही राज्य सरकार : नारंग

संस, अबोहर : पंजाब की कैप्टन सरकार की ओर से कृषि सुधार कानूनों के विरोध में विधानसभा सत्र में जो बिल पारित किए हैं, वह किसानों व विरोधी पार्टियों को गुमराह करने और वोटों की राजनीति के लिए पारित किए गए हैं। उक्त आरोप भाजपा विधायक अरुण नारंग ने लगाते कहा कि कैप्टन सरकार ने अन्य पार्टियों को विश्वास में लिए बगैर ही यह बिल विधानसभा में पारित कर किसानों को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पारित किए गए बिल भी किसानों के हित में नहीं है क्योंकि पंजाब सरकार ने कानून बनाया है कि अगर कोई व्यापारी एमएसपी रेट से कम मूल्य पर फसल खरीदेगा तो उसको 3 वर्ष की सजा का प्रावधान होगा। विधायक नारंग ने कहा कि यदि पंजाब सरकार सच में किसानों को लाभ पहुंचाना चाहती है तो पंजाब सरकार को अपनी खरीद एजेंसी निर्धारित करनी चाहिए जो किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी फसल खरीदे।

chat bot
आपका साथी