पटवारियों ने रिफ्रेशर कोर्स करने वालों की पदोन्नति को लेकर दिया धरना

दी रेवेन्यू पटवार यूनियन जिला फाजिल्का द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार उर्फ बंटी पटवारी की अध्यक्षता में पटवार वर्क स्टेशन फाजिल्का में धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 10:51 PM (IST)
पटवारियों ने रिफ्रेशर कोर्स करने वालों की पदोन्नति को लेकर दिया धरना
पटवारियों ने रिफ्रेशर कोर्स करने वालों की पदोन्नति को लेकर दिया धरना

संवाद सूत्र, फाजिल्का : दी रेवेन्यू पटवार यूनियन जिला फाजिल्का द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार उर्फ बंटी पटवारी की अध्यक्षता में पटवार वर्क स्टेशन फाजिल्का में धरना दिया गया। इस दौरान पटवारियों के धरने पर चले जाने से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि उनकी मांगों में जिला प्रशासन द्वारा रिफ्रेशर कोर्स पास करने वाले पटवारियों की प्रोमोशन बतौर कानूनगो पदोन्नत नहीं किया जा रहा। जबकि अन्य जिलों में रिफ्रेशर कोर्स करने वाले पटवारी बतौर कानूनगो पदोन्नत किए जा चुके हैं। पदोन्नत ना करने का कारण जिला फाजिल्का द्वारा एसीआर का ना होना बताया जा रहा है जबकि पंजाब सिविल सर्विस रूल्स के अनुसार पटवारी की एसीआर संबंधित डीडीओ तहसीलदार द्वारा हर हालत में हर साल 31 दिसंबर तक भेजी जानी जरूरी होती है। लेकिन जिला फाजिल्का के प्रशासन द्वारा एसीआर समय पर ना भेजने वाले डीडीओ के खिलाफ कभी भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। पंजाब में अन्य जिलों में बिना एसीआर के कानूनगो प्रमोद किए गए हैं। आज जिला फाजिल्का के प्रशासन के अड़ियल रवैये और दफ्तरी कर्मचारी जो डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का दफ्तर के साथ संबंध रखते हैं की पुरजोर शब्दों में निदा की गई है। उन्होंने मांग की कि रिफ्रेशर कोर्स पास करने वाले पटवारियों की बतौर कानूनगो पदोन्नति तुरंत की जाए, क्योंकि जिला फाजिल्का द्वारा पहले ही उनका काफी नुकसान किया जा चुका है। इस अवसर पर अध्यक्ष सुभाष चंद्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार बंटी, परमजीत कौर, आकाश, महासचिव तारिक ग्रोवर, कोषाध्यक्ष संजय कुमार व अन्य उपस्थित थे।

---------

सामूहिक छुट्टी लेकर पटवारियों ने लगाया धरना

संवाद सहयोगी, अबोहर : दी रेवेन्यू पटवार यूनियन तहसील अबोहर ने केंद्रीय पटवार खाने में जिला यूनियन के आदेशों पर सुबह 11 से दो बजे तक धरना लगाया गया।

धरने में जिला प्रधान परमजीत सिंह, काननूगो एसोसिएशन के जिला प्रधान चंद्र कुमार, उदयपाल सिंह, राधाकृष्ण विशेष तौर पर मौजूद रहे। प्रधान प्यारा सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन का रवैया पटवारियों के लिए प्रति अच्छा नहीं है। इसी अडि़यल रवैये के चलते पटवारियों की ओर से प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू किया गया है, जो सात जनवरी तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला कमेटी के आह्वान पर सभी पटवारी अनिश्तिकालीन समय के लिए छुट्टियों पर चले गए हैं। जिस संबंधी तहसीलदार को सूचना दे दी गई है। आठ 8 जनवरी के बाद जिला स्तरीय कमेटी जो निर्णय लेगी उस पर चला जाएगा। पटवारियों की मुख्य मांगों में एसीआर न देना, पिछले काफी सालों में मेडिकल बिलों की अदायगी न करने के अलावा अधिकारिक तरक्की न करना जैसी मांगें भी शामिल हैं। इस अवसर पर जिला काननूगो एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र कुमार ने पटवारियों को विश्वास दिलाया कि सभी काननूगो पटवारियों के संघर्ष में कंधे के साथ कंधा मिलाकर चलेंगे।

chat bot
आपका साथी