पटवारियों ने संघर्ष तेज किया, छोड़ा अतिरिक्त कार्यभार

पटवार यूनियन की बैठक प्रधान प्यारा सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें मांगों को लेकर हड़ताल तेज की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:43 PM (IST)
पटवारियों ने संघर्ष तेज किया, छोड़ा अतिरिक्त कार्यभार
पटवारियों ने संघर्ष तेज किया, छोड़ा अतिरिक्त कार्यभार

संस, अबोहर : पटवार यूनियन की बैठक प्रधान प्यारा सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मांगों को लेकर पटवारियों व कानूनगो के चल रहे संघर्ष को और तेज करने का निर्णय लिया गया। संघर्ष को तेज करते हुए पटवारियों ने अबोहर सर्कल के 41 गांवों के अतिरिक्त चार्ज अनिश्तिकाल के लिए छोड़ने का निर्णय लिया है, जिससे किसानों की समस्याएं बढ़ जाएंगी। प्रधान प्यारा सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से पटवारी अपनी मांगों को लेकर प्रदेश स्तर पर संघर्ष कर रहे हैं, परंतु पंजाब सरकार उनकी मांगों को मानने के लिए तैयार ही नहीं है। पंजाब यूनियन के आह्वान पर अबोहर के समूह पटवारियों ने अतिरिक्त पटवार सर्कलों के सभी चार्ज छोड़ दिए है, जिसका रिकार्ड उन्होंने तहसीलदार कार्यालय में जमा करवा दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह अपने चार्ज भी छोड़ देंगे। नए पटवारियों की भर्ती जल्द करने, 2016 में भर्ती हुए पटवारियों का 18 महीने का परखकाल काल में शामिल करने, परख काल का समय तीन की बजाय दो साल करने, पटवारियों को कंप्यूटर मुहैया कराने, नायब तहसीलदारों की भर्ती सौ प्रतिशत कानूनगो में से करने, पटवारियों को 12 गुना 12 के कमरे तैयार कर देने, डीए की बकाया किस्तें देने, वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने व पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग शामिल है।

chat bot
आपका साथी