मदर्स-डे पर पंजाबी सभ्याचार मंच ने महिलाओं को किया सम्मानित

अबोहर पंजाबी सभ्याचार मंच ने मदर्स-डे पर लेडीज क्लब के सहयोग से कार्यक्रम करवाया। इसमें समाजसेवी महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 06:23 AM (IST)
मदर्स-डे पर पंजाबी सभ्याचार मंच ने महिलाओं को किया सम्मानित
मदर्स-डे पर पंजाबी सभ्याचार मंच ने महिलाओं को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, अबोहर : पंजाबी सभ्याचार मंच ने मदर्स-डे पर लेडीज क्लब के सहयोग से कार्यक्रम करवाया। इसमें समाजसेवी महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। लेडीज क्लब की चेयरपर्सन कांता, सावित्री नागोरी, अमिता शर्मा, नीलम रानी, संतोष खुंगर, सुदेश परूथी, मनोरमा विज, केश जुनेजा, कुलदीप मोंगा, सुषमा धवन, मनीषा अग्रवाल व राजिद्र कौर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच के चेयरमैन एवं रिटायर्ड एसडीएम बीएल सिक्का, प्रधान गुरचरण सिंह गिल, क्लब की प्रधान अभिदा सेतिया, अंकुर गर्ग, लेखक परिषद के प्रधान राज सदोष, रोमेश मिड्ढा व रमा डोगरा, गंगाधर बांसल, नीना बांसल, जसविद्र कौर, सुश्री स्वातिका भंडारी, गुरमीत मान, बॉबी कंबोज, राजीव गोदारा, ओंकार नाथ चोपड़ा, देसराज कंबोज, डॉ. रमेश वर्मा, एडवोकेट विजेंद्रपाल बिश्नोई व पवन मदान के अलावा अनु सेतिया, आशा नारंग, साधना बजाज व करूणा जायसवाल, संगीता बाघला, रमा छाबड़ा, प्रवीण नागपाल, मधु दर्शन, सुरक्षा नागपाल, आशा मल्होत्रा, सीमा गगनेजा व अंजु अरोड़ा आदि उपस्थित थे। मंच संचालन मीनाक्षी भंडारी ने किया। उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए राज सदोष ने कहा कि वर्तमान समय में नैतिकता की कमी के चलते ही समाज में वृद्ध आश्रमों की आवश्यकता महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि सभी अभिभावक पूरी जिम्मेवारी के साथ बच्चों की परवरिश करें, तो समाज का परिदृश्य ही बदला जा सकता है। बीएल सिक्का ने कहा कि सभी माताओं को अपनी सास के साथ भी मां जैसा स्नेह रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सास अपनी बहू तथा बहू अपनी सास के साथ मां-बेटी वाला रिश्ता रखेंगी, तो अधिकांश पारिवारिक समस्याएं स्वत: ही हल हो जाएंगी।

chat bot
आपका साथी