एंजल्स व‌र्ल्ड स्कूल में करवाई कलात्मक गतिविधियां

एंजल्स व‌र्ल्ड प्ले-वे कान्वेंट स्कूल में दीपावली वीक सेलिब्रेशन के उपलक्ष्य में विभिन्न कलात्मक व ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 10:56 PM (IST)
एंजल्स व‌र्ल्ड स्कूल में करवाई कलात्मक गतिविधियां
एंजल्स व‌र्ल्ड स्कूल में करवाई कलात्मक गतिविधियां

जागरण संवाददाता, अबोहर : एंजल्स व‌र्ल्ड प्ले-वे कान्वेंट स्कूल में दीपावली वीक सेलिब्रेशन के उपलक्ष्य में विभिन्न कलात्मक व ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्री-नर्सरी व नर्सरी श्रेणियों के लिए क्ले एक्टीविटी, दीया तथा कैंडल डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। एलकेजी के लिए दीया डेकोरेशन व प्लांट ए ट्री विद ग्रीन दीवाली विषय पर आधारित गतिविधियां करवाई गइौं। यूकेजी के लिए दीया डेकोरेशन तथा प्रथम व द्वितीय श्रेणियों के लिए ग्रीन दीवाली विषय पर आधारित कवितोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीसरी, चौथी व पांचवीं श्रेणी के लिए दीया डेकोरेशन, भाषण प्रतियोगिता, कार्ड मेकिग प्रतियोगिता, रामायण व दीपावली पर आधारित नाटक मंचन किया गया।

स्कूल प्रबंधक मनजीत कौर पोपली व स्कूल डायरेक्टर सर्बजीत पोपली ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को पटाखे व आतिशबाजी कम चलाने के लिए और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। मनजीत कौर पोपली ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। सभी गतिविधियों के विजेता बच्चों को पुरस्कार व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी