आंगनबाड़ी वर्करों ने की नर्सरी अध्यापक का दर्ज देने की मांग

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : आंगनवाड़ी इंप्लाईज फेडरेशन आफ इंडिया के फैसले अनुसार आल पंजाब आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन की ओर से ब्लाक प्रधान शीला देवी की अगुवाई में स्थानीय प्रताब बाग में रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 10:45 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने की नर्सरी अध्यापक का दर्ज देने की मांग
आंगनबाड़ी वर्करों ने की नर्सरी अध्यापक का दर्ज देने की मांग

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : आंगनवाड़ी इंप्लाईज फेडरेशन आफ इंडिया के फैसले अनुसार आल पंजाब आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन की ओर से ब्लाक प्रधान शीला देवी की अगुवाई में स्थानीय प्रताब बाग में रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर एकत्रित हुई।

इस मौके संबोधित करते ब्लाक प्रधान शीला देवी ने कहा कि उनकी मांग है कि वर्करों व हैल्परों को सरकारी मुलाजिम माना जाए व वर्करों को नर्सरी अध्यापक का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक यह संभव नहीं होता तब तक वर्करों को 24 हजार रूपये व हैल्परों को 18 हजार रूपये मान भत्ता दिया जाए। छोटी आंगनवाड़ी वर्करों को पूरा वर्ककर का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि उक्त मांगों को लेकर पंजाब भर में वर्करों द्वारा प्रधान हरगो¨बद कौर की अगुवाई में संघर्ष किया जा रहा है व 19 नवंबर को दिल्ली में देश स्तरीय रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके भजन कौर, नीलम रानी, परमजीत कौर, सीता रानी, लीला देवी, बिमला रानी, ज्योति बाला, सुमित्रा बाई, कृष्णा रानी, हरमेश कौर, आशा देवी, सुनीता रानी, रेशमा देवी, अमरजीत कौर, ज्योति बाला व अन्य उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी