एनएसएस वालंटियर ने स्वच्छता का दिया संदेश

एनएसएस वालंटियर ने अबोहर में कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता का संदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 12:43 AM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 12:43 AM (IST)
एनएसएस वालंटियर ने स्वच्छता का दिया संदेश
एनएसएस वालंटियर ने स्वच्छता का दिया संदेश

संवाद सहयोगी, अबोहर : सरकारी सीसे स्कूल चूहड़ीवाला धन्ना में एक दिवसीय एनएसएस कैंप लगाया गया। इस दौरान वालंटियर ने स्कूल की सफाई की व स्वच्छता का संदेश दिया। कैंप प्रभारी दलजीत सिंह व पुनीता रानी ने बताया कि कैंप में 60 वालंटियर ने भाग लिया व स्कूल के पार्क की साफ सफाई की घास व पौधों की कटाई की। इसके अलावा रास्ते व वृक्षों पर कली की गई। इस अवसर पर प्रिसिपल परविदर सिंह ने वालंटियरों के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अपने घरों के आसपास भी लोगों को स्वच्छता व सफाई के बारे प्रेरित करें। उन्होंने वालंटियर को बताया कि 2 अक्टूबर से सरकार द्वारा पालीथीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है इसके लिए जहां वह खुद इसका इस्तेमाल न करें व लोगों को भी इस बारे जागरूक करें व प्लास्टिक की बजाय कपड़े का थैलों का इस्तेमाल करने की प्रेरणा दे।

chat bot
आपका साथी