लोक अदालत में 149 केसों का निपटारा

फाजिल्का पंजाब कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के चेयरमैन तरसेम मंगला के नेतृत्व में फाजिल्का अबोहर और जलालाबाद में मासिक लोक अदालत लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 03:05 AM (IST)
लोक अदालत में 149 केसों का निपटारा
लोक अदालत में 149 केसों का निपटारा

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : पंजाब कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के चेयरमैन तरसेम मंगला के नेतृत्व में फाजिल्का, अबोहर और जलालाबाद में मासिक लोक अदालत लगाई गई। इस लोक अदालत में दोनों पार्टियों की आपसी सहमति के साथ कई मामलों का निपटारा किया गया।

जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के सचिव राजपाल रावल ने बताया कि इस लोक अदालत में 149 मामलों का निपटारा किया और 3,12,03,961 के अवार्ड पास किए गए। न्यायधीश एवं अथॉरिटी के चेयरमैन तरसेम मंगला ने बताया कि इन लोक अदालतों के साथ जहां आम लोगों को राहत मिलती है वहीं समय और पैसों की भी बचत होती है। लोक अदालत द्वारा दोनों पार्टियों में आपसी दुश्मनी खत्म हो जाती है और भाईचारा बढ़ता है। लोक अदालत में फैसला होने के बाद केस में लगी सारी कोर्ट फीस वापस मिल जाती है। इसके फैसले को दीवानी अदालत की डिग्री की मान्यता प्राप्त है। इसके फैसले के खिलाफ कोई अपील नहीं हो सकती। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी