नैतिक शिक्षा परीक्षा में लक्ष्यदीप ने जोन में पाया चौथा स्थान

गॉडविन पब्लिक स्कूल घल्लू के विद्यार्थियों ने नैतिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर पांच पुरस्कार जीते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:16 AM (IST)
नैतिक शिक्षा परीक्षा में लक्ष्यदीप ने जोन में पाया चौथा स्थान
नैतिक शिक्षा परीक्षा में लक्ष्यदीप ने जोन में पाया चौथा स्थान

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : गॉडविन पब्लिक स्कूल घल्लू के विद्यार्थियों ने गुरु गोबिद स्टडी सर्किल की करवाई गई नैतिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर पांच पुरस्कार जीते हैं। पंजाबी विषय के अध्यापक प्रेम सिंह संधू व बिदर सिंह ने बताया कि 550वें प्रकाश पर्व पर यह नैतिक परीक्षा करवाई गई। इसमें विभिन्न स्कूलों के 6500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। घल्लू स्कूल से 145 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुए परीक्षा में महत्वपूर्ण स्थान हासिल करते हुए अपना वर्चस्व स्थापित किया। छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों में ली गई परीक्षा गॉडविन पब्लिक स्कूल घल्लू के विद्यार्थी अव्वल रहे। जोन में गॉडविन स्कूल के चौथी कक्षा के विद्यार्थी लक्ष्यदीप सिंह ने चौथा स्थान पाया। छठी कक्षा की छात्रा स्माइल, जसकीरत कौर, सातवीं कक्षा की छात्रा कंचन व 10वीं कक्षा की छात्रा दीपिका व अरमानप्रीत ने मैरिट में स्थान पाया। पांच विद्यार्थियों ने परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर विशेष पुरस्कार हासिल किए, जिनमें 12वीं कक्षा के विद्यार्थी गुरमुख सिंह, सातवीं कक्षा के हरमनदीप सिंह व दसवीं कक्षा की छात्रा पारूल, राजवीर कौर व रेनू ने विशेष पुरस्कार हासिल करने में कामयाबी हासिल की। प्रिसिपल लखविद्र कौर बराड़ व मैनेजिग डायरेक्टर जगजीत सिंह बराड़ ने विद्यार्थियों व स्टाफ को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी