अमृत मॉडल स्कूल में मेरा रंग दे बंसती चोला..

अमृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 12:08 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:10 AM (IST)
अमृत मॉडल स्कूल में मेरा रंग दे बंसती चोला..
अमृत मॉडल स्कूल में मेरा रंग दे बंसती चोला..

संवाद सहयोगी, अबोहर : अमृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम करवाया गया। अध्यापिका मोनिका धवन ने कहा कि हम सभी को मिलकर देश की अर्थव्यवस्था, प्रतिष्ठा व संस्कृति को सरंक्षित करने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए। अध्यापिका इंदु बाला ने बताया कि भारत एक शरीर है तो संविधान उसकी आत्मा है। सोनम खेड़ा ने भी विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। नर्सरी कक्षा के छात्र अगम, केजी कक्षा की दमनप्रीत कौर, पांचवी कक्षा के नमन शर्मा व दसवीं कक्षा की प्रेरणा ने कविताएं सुनाई। नौवीं कक्षा की छात्राओं गरिमा, प्राची, स्मायरा, तानिया व मुस्कान ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्रा करमजीत कौर ने ऐ मेरे प्यारे वतन गीत पेश किया। प्रभजोत कौर, जैसमीन व खुशी ने मेरा रंग दे बंसती चोला गीत पेश किया। प्रिसिपल सुनीत कालड़ा व श्यामली कालड़ा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अध्यापिका प्रीति वधवा, सोनम खेड़ा, इंदु बाला, मोनिका धवन सहित समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया और गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी