सेहत बीमा योजना के बकाया कार्ड जल्द बनाने के दिए निर्देश

डिप्टी कमिश्नर अरविद पाल सिंह संधू ने मंगलवार को सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना संबंधी एक बैठक की अध्यक्षता करते जिला निवासियों से अपील की है कि इस योजना के कार्ड तुरंत बनवाए जाएं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 10:56 PM (IST)
सेहत बीमा योजना के बकाया कार्ड जल्द बनाने के दिए निर्देश
सेहत बीमा योजना के बकाया कार्ड जल्द बनाने के दिए निर्देश

संवाद सूत्र, फाजिल्का :

डिप्टी कमिश्नर अरविद पाल सिंह संधू ने मंगलवार को सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना संबंधी एक बैठक की अध्यक्षता करते जिला निवासियों से अपील की है कि इस योजना के कार्ड तुरंत बनवाए जाएं। उन्होंने संबंधित विभागों को इस संबंधी कैंप लगाकर तेजी के साथ कार्ड बनाने की हिदायत की है।

उन्होंने कहा कि हर रोजाना जिले के 40 गांवों में इस तरह के कैंप लगाए जाएं और सभी विभाग लोगों को प्रेरित करके उनके कार्ड बनाएं। उन्होंने बताया कि जिले में 5 लाख 568 लोग इस कार्ड के लिए योग्य हैं जिनमें से 315485 ने अपने कार्ड बना लिए हैं। इस योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारक परिवार, निर्माण मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी आदि योग्य हैं। कार्ड बनवाने और परिवार को प्रति साल 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा सरकार द्वारा दी जा रही है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह कार्ड सभी सेवा केंद्रों, मार्केट कमेटियों और कामन सर्विस सेंटरों में बनते हैं। इस कार्ड की फीस 30 रुपए है। इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है। बैठक में एस.डी.एम. केशव गोयल, सहायक कमिश्नर जनरल कंवरजीत सिंह, सिविल सर्जन डा. कुंदन के पाल, डीएफएससी गुरप्रीत सिंह कंग भी उपस्थित थे। जरूरतमंदों को बांटे कृत्रिम अंग संस, अबोहर : भारत विकास परिषद् शाखा की ओर से सेवा प्रकल्प के अंतर्गत दिव्यांग सहायता कार्यक्रम के तहत लुधियाना सहित परिषद् के दिव्यांग सहायता केंद्र की टीम के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए। इस दौरान ा जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों को 44 सुनने वाली मशीनें, 25 कृत्रिम टांग व पैर, 22 कैलिपर, सात कृत्रिम बाजू, नौ व्हील चेयर, 12 ट्राइसाइकिल, दो वाकर व छह बैसाखी प्रदान किए गए। इन सभी लाभार्थियों को 31 जनवरी 2021 को लगाए गए पहले शिविर में कृत्रिम अंग देने के लिए चुना गया था। इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव संदीप वाट्स, मनोज अग्रवाल, हरीश गर्ग कमल खुराना् उपस्थित थे। मुख्यअतिथि विकास मक्कड़ व विशिष्ठ अतिथि विपुल गोदारा थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव राजेंद्र पपनेजा ने की।

मैगजीन पलेठी परवाज रिलीज संस, अबोहर : गांव दिवानखेड़ा के सरकारी सेकेंडरी स्कूल में डीईओ डा. त्रिलोचन सिंह ने स्कूल की मैगजीन प्लेठी परवाज को रिलीज किया। डीइओ ने स्कूल में नए बने सामाजिक शिक्षा पार्क, मैथ लैब, स्मार्ट रूम, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी व भाषा लैब का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर स्कूल मुख्याध्यापिका दीपिका, डीएम अंग्रेजी गौतम गौड़ व बीएम गणित पवन कंबोज मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी