होम्योपैथिक दवा का नि:शुल्क वितरण आज

कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन अपने पैर पसारता जा रहा है। जिला फाजिल्का में भी हर रोज बढ़ी तेजी के साथ कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिससे बचाव के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रमाणित होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम-30 का निशुल्क वितरण रविवार को सर्कुलर रोड गली नंबर 4 स्थित गांधी मेडिकोज पर डॉ. राजेंद्र कुमार की देखरेख मे सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 04:34 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 04:34 PM (IST)
होम्योपैथिक दवा का नि:शुल्क वितरण आज
होम्योपैथिक दवा का नि:शुल्क वितरण आज

संस, अबोहर : कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन अपने पैर पसारता जा रहा है। जिला फाजिल्का में भी हर रोज बढ़ी तेजी के साथ कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे बचाव के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रमाणित होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम-30 का नि:शुल्क वितरण रविवार को सर्कुलर रोड गली नंबर 4 स्थित गांधी मेडिकोज पर डॉ. राजेंद्र कुमार की देखरेख मे सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। गांधी मेडिकोज के संचालक सुरेंद्र गांधी ने बताया कि यह दवा कोविड-19 का इलाज नहीं है, लेकिन शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को केंद्रीय आयुष विभाग की ओर से वितरण करने की अनुमति प्रदान की गई है। इसलिए उन्होंने कोविड काल के दौरान पहले भी कई बार इस दवा का नि:शुल्क वितरण किया है। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की है कि दवा लेने के लिए आने वाले सभी व्यक्ति मास्क लगाकर आएं और फिजिकल डिस्टेंस का खास ध्यान रखें।

chat bot
आपका साथी