कॉपी..जमीन झगड़े के दौरान हार्ट के मरीज की मौत, पर्चा दर्ज

जिले के गांव हस्तां कलां में जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:13 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:13 PM (IST)
कॉपी..जमीन झगड़े के दौरान हार्ट के मरीज की मौत, पर्चा दर्ज
कॉपी..जमीन झगड़े के दौरान हार्ट के मरीज की मौत, पर्चा दर्ज

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : जिले के गांव हस्तां कलां में जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार द्वारा बताया गया कि बुजुर्ग हार्ट का मरीज था, जिसका इलाज काफी समय से बीकानेर में चल रहा था। इस संबंध में झगड़ा करने वाले लोगों को बताने के बावजूद उन्होंने बुजुर्ग को ऊंची आवाज में गालियां दी, जिसके चलते बुजुर्ग की मौत हो गई। उधर, सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

पुलिस को दी शिकायत में गांव हस्तां कलां निवासी कर्ण कुमार ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का कार्य करता है। तीन अगस्त की दोपहर को वह अपने दादा जीत सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर अपने खेत कार्य के लिए आ रहे थे। जैसे ही वह अपने खेत के निकट पहुंचे तो वहां राकेश कुमार, जीतो बाई व उनका एक रिश्तेदार पहले से ही मौजूद था। जिन्होंने उनके खेत के नाले को उखाड़ना शुरू कर दिया। जिस पर उसके दादा ने उक्त लोगों को रोकने का प्रयास किया तो उक्त आरोपित उसके दादा को ऊंची आवाज में गालियां देने लगे और उनसे झगड़ा करने लगे। जिस पर उसने कहा कि दादा का हार्ट कमजोर है, वो उनसे लड़ाई झगड़ा न करें। लेकिन उक्त लोगों ने यह बात सुनकर भी ऊंचा बोलना शुरू कर दिया, जिसके चलते उसका दादा नीचे गिर गया। शोर मचाने पर उक्त तीनों वहां से चले गए, जिसके बाद गांव के ही एक डॉक्टर को बुलाकर चेकअप करवाया तो उन्होंने उसके दादा को मृत घोषित किया।

जिसके बाद शव को सरकारी अस्पताल में लाया गया। एएसआइ बूटा सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों के खिलाफ धारा 304 के तहत पर्चा दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी मामले की जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी