पंजाब आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने सौंपा मांगपत्र

ब्लॉक प्रधान सतिंद्र कौर के नेतृत्व में मांगों को लेकर केंद्र व पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 04:56 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 04:56 PM (IST)
पंजाब आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने सौंपा मांगपत्र
पंजाब आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने सौंपा मांगपत्र

जागरण संवाददाता, अबोहर : ऑल पंजाब आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ब्लाक अबोहर 1 के सदस्यों ने वीरवार को ब्लॉक प्रधान सतिंद्र कौर के नेतृत्व में मांगों को लेकर केंद्र व पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, मुख्यमंत्री पंजाब, विभाग के डायरेक्टर के नाम पर एक मांगपत्र सीडीपीओ को सौंपा।

इस मौके पर वक्ताओं ने मांग रखी कि केंद्र सरकार वर्करों और हेल्परों को सरकारी कर्मचारी घोषित करे, वर्करों को प्री नर्सरी टीचर का दर्जा दिया जाए, अन्य फ्रंट लाईन वर्करों की भांति उन्हें भी 50 लाख का बीमा किया जाए, जब तक उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता उनको कम से कम मेहनताना लागू किया जाए। इस मौके पर यूनियन की महासचिव गुरवंत कौर, सर्कल प्रधान शरनजीत कौर, प्रेम रानी, गीता, किरन, शकुंतला, संतोष, प्रीति, जुगनी, सीमा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी