'जिंदगी' का मंचन कर छात्राओं ने जीता प्रथम पुरस्कार

सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत नाटक जिदगी ने ब्लॉक अबोहर एक में प्रथम पुरस्कार जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jul 2019 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jul 2019 11:54 PM (IST)
'जिंदगी' का मंचन कर छात्राओं ने जीता प्रथम पुरस्कार
'जिंदगी' का मंचन कर छात्राओं ने जीता प्रथम पुरस्कार

जागरण संवाददाता, अबोहर : सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने नाटक जिदगी का मंचन कर ब्लॉक में प्रथम पुरस्कार जीता है।

प्रिसिपल बिदु अरोड़ा ने बताया कि इस नाटक प्रतियोगिता का आयोजन बडीज प्रोग्राम के तहत स्थानीय सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज में प्रिसिपल राजेश सचदेवा के नेतृत्व में गया था। इसमें उनके स्कूल की छात्राओं द्वारा पेश किए गए नाटक जिदगी ने पहला पुरस्कार हासिल किया। इस नाटक में स्कूल की 28 छात्राओं ने भाग लिया था। अबोहर ब्लॉक एक के कुल 34 स्कूलों के लिए आयोजित इस ब्लॉक स्तरीय नाटक प्रतियोगिता में सात सरकारी स्कूलों की टीमों ने भाग लिया था। अब स्कूल की छात्राएं 30 जुलाई को स्थानीय सरकारी मॉडल हाई स्कूल में तहसील स्तरीय होने वाली नाटक प्रतियोगिता में भाग लेंगी। नाटक का प्रमुख मुद्दा नशे की ओवरडोज के कारण तीन नौजवानों की मौत था। नशे की लत को पूरी करने के लिए नशे के लिए किस तरह आज कल आमतौर पर मोबाइल व बाइक चोरी करते हैं, बैंक लूटते हैं, छीना झपटी करते हैं, छोटे बच्चों का अपहरण करते हैं। नाटक के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर समूह छात्राओं की टीम व इंचार्ज अध्यापक सतिंद्रजीत कौर व अमित बतरा को आयोजकों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्?मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी