कांग्रेस छोड़ शिअद में जाना मेरे सपने में भी नहीं : जोसन

(फाजिल्का) फिरोजपुर लोकसभा संसदीय सीट के प्रत्याशियों के शुक्रवार को फिरोजपुर में चुनाव में खड़े होने के लिए औपचारिक रूप से नामांकन भरने के दौरान जहां पूरे क्षेत्र में राजनीतिक माहौल बना रहा। इसी राजनीति माहौल के बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Apr 2019 12:25 AM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 12:25 AM (IST)
कांग्रेस छोड़ शिअद में जाना मेरे सपने में भी नहीं : जोसन
कांग्रेस छोड़ शिअद में जाना मेरे सपने में भी नहीं : जोसन

जागरण संवाददाता, (फाजिल्का) : फिरोजपुर लोकसभा संसदीय सीट के प्रत्याशियों के शुक्रवार को फिरोजपुर में चुनाव में खड़े होने के लिए औपचारिक रूप से नामांकन भरने के दौरान जहां पूरे क्षेत्र में राजनीतिक माहौल बना रहा। इसी राजनीति माहौल के बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा। सोशल मीडिया के ग्रुपों के बीच कांग्रेस के पूर्व मंत्री हंसराज जोसन के शिरोमणि अकाली दल बादल ज्वाइन करने की अफवाह फैली रही। इस बारे में पूर्व मंत्री जोसन ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। शिअद में जाना तो वह सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। उन्होंने कहा कि शेर सिंह घुबाया को टिकट देने से उनमें रोष जरूर है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह कांग्रेस पार्टी ही छोड़ देंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी को छोड़ना उनके सपने में भी नहीं है और फिरोजपुर में उनके शिअद प्रत्याशी सुखबीर सिंह बादल के साथ नामांकन भरने के वक्त साथ होने की बात पर जोसन ने कहा कि यह खबर बिलकुल और यह सिर्फ अफवाह है। वह अपने घर जलालाबाद में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनकी जहां पर ड्यूटी लगाएगी। वह पूरी तनदेही के साथ पार्टी के लिए वहां काम करेंगे। अंत में उन्होंने कहा कि चुनाव के दिनों में अकसर ऐसा होता है कि जिस व्यक्ति के साथ वोट बैंक होता है उन्हें लेकर लोगों की तरफ से ऐसी बातें और अफवाहें फैलाती जाती है।

chat bot
आपका साथी