आठ को मनाएंगे डी-वार्मिग डे : एसएमओ

फाजिल्का : आठ फरवरी को सेहत विभाग की तरफ से मनाए जा रहे डी-वार्मिंग डे के संबंध में बुधवार को एसएमओ डॉ. चंद्र मोहन कटारिया और नोडल अफसर डॉ. यूनीक गुप्ता ने एएनएम, आशा वर्करों के साथ बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 09:18 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 09:18 PM (IST)
आठ को मनाएंगे डी-वार्मिग डे : एसएमओ
आठ को मनाएंगे डी-वार्मिग डे : एसएमओ

संवाद सूत्र, फाजिल्का : आठ फरवरी को सेहत विभाग की तरफ से मनाए जा रहे डी-वार्मिंग डे के संबंध में बुधवार को एसएमओ डॉ. चंद्र मोहन कटारिया और नोडल अफसर डॉ. यूनीक गुप्ता ने एएनएम, आशा वर्करों के साथ बैठक की गई। इसमें स्टाफ को डी-वार्मिग डे वाले दिन 19 साल तक के बच्चों को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी सेंटरों में गोलियां खिलाने संबंधी दिशानिर्देश दिए गए। इसके अलावा आंगनवाड़ी सेंटरों से बाहर के बच्चे भी कवर करने बारे कहा गया।इसके अलावा किसी कारण रह गए बच्चों को कवर करने के लिए मोप अप डे मनाया जाएगा। डॉ. अनीता कटारिया, डॉ. एडीसन ऐरिक, द¨वद्र कौर, सुख¨जदर ¨सह व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी