जोड़ मेले में श्री अखंड पाठों का भोग डाल की सरबत दे भले की अरदास

शहीद भाई बचित्तर सिंह गुरुद्वारा साहिब में तीन दिवसीय शहीदी जोड़े मेला करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 12:06 AM (IST)
जोड़ मेले में श्री अखंड पाठों का भोग डाल की सरबत दे भले की अरदास
जोड़ मेले में श्री अखंड पाठों का भोग डाल की सरबत दे भले की अरदास

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी नौजवान सभा ने शहीद भाई बचित्तर सिंह गुरुद्वारा साहिब में तीन दिवसीय शहीदी जोड़े मेला करवाया। यह मेला भाई बचित्तर सिंह, चार साहिबजादों व माता गुजरी कौर की याद में करवाया गया।

गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी कुलदीप सिंह व प्रधान गुरनाम सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर को शुरू किए गए श्री अखंड पाठों का भोग सुबह साढ़े 10 बजे डाला गया। 11 से तीन बजे तक कीर्तन करवाया गया। कीर्तन जत्था भाई सुबेग सिंह, ढाडी जत्थे व ज्ञानी कर्ण सिंह ने संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। अमृत संचार भी किया गया और लंगर भी लगाया।

अरनीवाला में करवाया धार्मिक समागम

गुरु तेग बहादुर जी, चार साहिबजादों व समूह शहीदों की याद में अरनीवाला के संत बाबा तारा सिंह खुशदिल गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक समागम करवाया गया। इसमें श्री अखंड साहिब के पाठों का भोग डाला गया। कवि जत्था भाई इकबाल सिंह, भाई मोहन सिंह, भाई कारज सिंह, संत बाबा साहिब सिंह, संत बाबा हरमेश दास, बाबा छिद्र पाल सिंह, संत बाबा गुरदेव सिंह, भाई जसवंत सिंह, भाई बलविद्र सिंह, भाई सुखजिद्र सिंह, भाई सुखविद्र सिंह, भाई रमनदीप सिंह ने कीर्तन किया।

chat bot
आपका साथी