डॉ. ऋषि बने चेरिटेबल ट्रस्ट के सीनियर उपप्रधान

श्री चान्नण लाल आहूजा अरोड़वंश धर्मशाला चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान विपन नागपाल ने कार्यकारिणी का विस्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2019 06:11 AM (IST)
डॉ. ऋषि बने चेरिटेबल ट्रस्ट के सीनियर उपप्रधान
डॉ. ऋषि बने चेरिटेबल ट्रस्ट के सीनियर उपप्रधान

जागरण संवाददाता, अबोहर : श्री चान्नण लाल आहूजा अरोड़वंश धर्मशाला चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान विपन नागपाल ने कार्यकारिणी का विस्तार किया है।

ट्रस्ट के संरक्षकों में देवमित्र आहूजा, ओम प्रकाश पुजारा, विजय कुमार नारंग, विमल ठठई, जगदीश राय चुचरा, डॉ. परमानंद धूड़िया, डॉ. एसके वधवा, राजपाल सचदेवा को शामिल किया गया। सीनियर उपप्रधान डॉ. ऋषि नारंग को, उपप्रधान अशोक छाबड़ा और देवेंद्र कटारिया को बनाया गया। अशोक कुमार मुंजाल को महासचिव, सुरेश ठठई को संयुक्त सचिव, सुधीर कुमार थरेजा को संगठन सचिव, अनिल कुमार नागपाल को कैशियर, प्रेम कुमार अनेजा को एडिटर, अविनाश चंद्र मुटनेजा को कानूनी सलाहकार बनाया गया। सब कमेटी के तहत परचेज कमेटी में डॉ. परमानंद धूडि़या व वेद प्रकाश गांधी को शामिल किया गया। कल्चरल कमेटी में सुभाष बाघला व प्रवीण चावला, कंस्ट्रक्शन कमेटी में प्रवीण चावला, धीरज मिगलानी व सुभाष बजाज तथा स्टोर व बर्तन कमेटी में सुरेंद्र कुमार अनेजा, संजीव जसूजा व नवीन कुक्कड़ को शामिल किया है। नानक नगरी बिल्डिंग कमेटी में अविनाश चंद्र मुटनेजा, सुरेश ठठई व सुरेंद्र अनेजा को तथा श्री अरोड़वंश धर्मशाला सिलाई सेंटर में जगदीश राय चुचरा, राज कुमार नागपाल व विक्रम नारंग को शामिल किया गया। नागपाल ने कहा कि अरोड़वंश ट्रस्ट के सभी ट्रस्टियों को साथ लेकर ट्रस्ट के साथ-साथ अरोडवंश समाज की उन्नति के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अरोड़ा समाज के लोगों को साथ लेकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से अरूट महाराज की बताई शिक्षाओं पर चलने की अपील की।

chat bot
आपका साथी