नशा मिटाने के किए जा रहे प्रयास : एडीसी

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए चलाई गई डैपो मुहिम के अंतर्गत डीसी मनप्रीत ¨

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 11:40 PM (IST)
नशा मिटाने के किए जा रहे प्रयास : एडीसी
नशा मिटाने के किए जा रहे प्रयास : एडीसी

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए चलाई गई डैपो मुहिम के अंतर्गत डीसी मनप्रीत ¨सह के नेतृत्व में गांव चक्क बलोचा उर्फ महालम में जिला स्तरीय सेमिनार करवाया गया। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सहयोग से करवाए सेमिनार में आम लोगों को नशे के दुरप्रभावों व इससे दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया।

मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे एडीसी आरपी ¨सह ने कहा कि डैपो मुहिम के तहत लगाए जा रहे कैंप बहुत ही सहायक सिद्ध हो रहे हैं। नौजवानों को नशे दूर रहकर नशे की लत में पड़े लोगों की पहचान कर उनको नशा छुड़ाओ सेंटर तक लेकर जाने के लिए प्रेरित किया गया।

जिला नोडल अफसर कम एसडीएम अबोहर पूनम ¨सह ने कहा कि इस मुहिम के तहत ऐसे लोगों को ही डैपो बनाया गया जो खुद नशा न करते हों और वे आगे अधिक से अधिक लोगों को डैपो बनने के लिए प्रेरित करें। उन लोगों को ही डैपो बनाया जाए जो समर्पित की भावना और निष्काम सेवा के साथ अपना काम पूरी मेहनत और लग्न के साथ निभाएं। इस मौके पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा संबंधित गांव के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी