1100 श्रद्धालुओं ने ध्वजाएं उठाकर निकाली शोभा यात्रा

शुक्रवार रात्रि सवा 7 बजे जागरण पूजन व रात्रि सवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 11:30 PM (IST)
1100 श्रद्धालुओं ने ध्वजाएं उठाकर निकाली शोभा यात्रा
1100 श्रद्धालुओं ने ध्वजाएं उठाकर निकाली शोभा यात्रा

संवाद सहयोगी, अबोहर : श्री श्याम बिहारी मंदिर के मूर्ति स्थापना दिवस उपलक्ष्य में शहर में विशाल ध्वजा यात्रा निकाली गई। यात्रा को एसडीएम पूनम ¨सह व ब्रह्मर्षि मिशन स्कूल की एमडी दीदी ब्रह्मऋता ने मंदिर प्रांगण से रवाना किया। इससे पहले एसडीएम पूनम ¨सह द्वारा पूजन करवाया गया।

इसके बाद शहर में 1100 श्रद्धालुओं द्वारा ध्वजाएं उठाकर यात्रा निकाली गई जिसमें बैंड की धुन्नों पर श्रद्धालु नाचते गाते जा रहे थे। शोभायात्रा में श्याम बाबा का दरबार भव्य फूलों से सजाया गया। शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई शोभा यात्रा का जगह जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा इतनी ज्यादा लंबी थी कि इस कारण कई रास्ते जाम हो गए व वाहन चालकों को गुजरने में काफी समय तक इंतजार करना पड़ा। शुक्रवार रात्रि सवा 7 बजे जागरण पूजन व रात्रि सवा 8 से प्रभु इच्छा तक श्री श्याम संकीर्तन होगा। जिसमें भजन गायक संजू शर्मा व जय शंकर चौधरी अपनी मधुर वाणी से श्याम बाबा का गुणगान करेंगे।

chat bot
आपका साथी