डीजल -पेट्रोल के दाम कम करने की मांग

भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राह (ग्रुप) की बैठक मार्केट कमेटी कार्यालय में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:37 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:11 AM (IST)
डीजल -पेट्रोल के दाम कम करने की मांग
डीजल -पेट्रोल के दाम कम करने की मांग

संवाद सूत्र, जलालाबाद : भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राह (ग्रुप) की बैठक मार्केट कमेटी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गुरविदर सिंह ने की। बैठक में किसानों ने केंद्र द्वारा आए दिन बढ़ाए जा रहे डीजल-पेट्रोल के दामों की निदा की। किसानों ने केंद्र सरकार से मांग की कि डीजल व पेट्रोल के दाम कम किए जाएं और किसानों को 22 रुपये प्रति लीटर डीजल मुहैया करवाया जाए।

किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा लाए खेती से सबंधित तीनों आर्डिनेंसों को किसान विरोधी और किसानों की आर्थिक तबाही करने वाले बताया। किसानों ने तीनों आर्डिनेंस वापस लेने की मांग की और बिजली संशोधन बिल 2020 को रद करने की मांग की। किसानों ने कहा कि अगर सरकार ने यह आर्डिनेंस रद न किए तो किसान जत्थेबंदिया संघर्ष करने के लिए मजबूर हो जाएंगी। इस मौके पर सीनियर प्रधान सतपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष मेजर सिंह खालसा, जिला प्रेस सचिव बलवंत सिंह खालसा, हरमीत सिंह ढाबां, सुरजीत सिंह, शेर सिंह, पूर्ण सिंह, करतार सिंह, परमजीत सिंह घांगा, जंगीर, सावन ढाबां, प्रेम सिंह, मुख्तियार सिंह, सावन सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी