पीटीआइ अध्यापकों की नई पोस्टें निकलाने की मांग

फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पीटीआई) अध्यापक यूनियन की एक बैठक में सदस्यों ने मांग रखी कि पीटीआइ अध्यापकों की नई पोस्ट निकाली जाएं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 10:19 PM (IST)
पीटीआइ अध्यापकों की नई पोस्टें निकलाने की मांग
पीटीआइ अध्यापकों की नई पोस्टें निकलाने की मांग

जासं, अबोहर : फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पीटीआई) अध्यापक यूनियन की एक बैठक में सदस्यों ने मांग रखी कि पीटीआइ अध्यापकों की नई पोस्ट निकाली जाएं। बैठक में कांग्रेस नेता संदीप जाखड़ भी मौजूद थे। सदस्यों ने जाखड़ को बताया कि 15 वर्षों से पीटीआई अध्यापकों की कोई पोस्ट नहीं निकाली गई है। लगभग सभी प्राइमरी स्कूलों में पीटीआई अध्यापकों की जरूरत है। अध्यापक न होने से बच्चे खेलों से दूर हो रहे हैं।

यदि प्राइमरी स्कूलों में पीटीआई की पोस्टें स्थायी की जाएं तो बच्चों को शुरू से ही खेलों से जोड़कर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैदा किए जा सकते हैं। संदीप जाखड़ ने यूनियन के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वे शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला से मीटिग करेंगे। बैठक में पीटीआई यूनियन के हरप्रीत सिंह, मलकीत सिंह, सुरिद्र सिंह, जसवंत सिंह, हरदीप सिंह, राजिद्र सिंह, दविद्र कुमार, अमनदीप कंबोज, लखबीर सिंह तथा परमिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी