तीन दिन से लापता व्यक्ति का गंगकैनाल से मिला शव, हाथ बंधे थे

धोबीघाट मोहल्ले के तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव खुईखेड़ा के निकट गंगकैनाल से बरामद हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:07 AM (IST)
तीन दिन से लापता व्यक्ति का गंगकैनाल से मिला शव, हाथ बंधे थे
तीन दिन से लापता व्यक्ति का गंगकैनाल से मिला शव, हाथ बंधे थे

संवाद सूत्र, फाजिल्का : धोबीघाट मोहल्ले के तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव खुईखेड़ा के निकट गंगकैनाल से बरामद हुआ। जब शव को बाहर निकाला गया तो मृतक के हाथ बंधे हुए थे। इससे परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। मृतक की पत्नी व दो बेटियां हैं।

अस्पताल में मौजूद अजय कुमार ने बताया कि उसका भाई शरवण कुमार (32) 13 अक्टूबर को घर से बिना बताए चला गया। वह ब्यास था और जब घर लौटा तो उसे पता चला कि शरवण लापता है। उन्होंने शरवण को ढूंढने का काफी प्रयास किया। सुबह उन्होंने नगर थाना फाजिल्का पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। इसके बाद गंगकैनाल के निकट शरवण कुमार के कपड़े बरामद हुए। परिजनों ने वहां जाकर गंग कैनाल के आसपास काफी तलाशी की, लेकिन शरवण का कुछ पता नहीं चला। मंगलवार मध्यरात्रि करीब दो बजे उन्हें एक शव तैरते हुए मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई व शव को बाहर निकालकर उसे फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया। परिजनों ने कहा कि शरवण कुमार के हाथ बंधे हुए थे, जिससे उन्हें आशंका है कि किसी ने उसकी हत्या करके उसे नहर में फेंका है। एएसआइ हरबंस सिंह ने बताया कि मृतक शरवण कुमार का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मृतक की पत्नी संजना रानी के बयान पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी