नगर कौंसिल फाजिल्का अबोहर कौंसिल को दो करोड़ रुपये लोन देगी, प्रस्ताव पारित

नगर कौंसिल की बैठक बुधवार को कौंसिल प्रधान राकेश धूड़िया की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 11:17 PM (IST)
नगर कौंसिल फाजिल्का अबोहर कौंसिल को दो करोड़ रुपये लोन देगी, प्रस्ताव पारित
नगर कौंसिल फाजिल्का अबोहर कौंसिल को दो करोड़ रुपये लोन देगी, प्रस्ताव पारित

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : नगर कौंसिल की बैठक बुधवार को कौंसिल प्रधान राकेश धूड़िया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विभिन्न वार्डो के पार्षदों के अलावा कौंसिल अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में चार प्रस्ताव रखे गए, जिसमें से अबोहर नगर कौंसिल को दो करोड़ रुपये लोन देने का प्रस्ताव एक बार फिर से बैठक में रखा गया। लेकिन इस बार इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

बैठक में मता नंबर 619 के जरिए कहा गया कि नगर कौंसिल अबोहर की तरफ से एक पत्र भेजकर कौंसिल की वित्तीय हालत को मुख्य रखते हुए दो करोड़ रुपये का लोन दिया जाए। यह लोन नगर कौंसिल की वित्तीय हालत ठीक होने के उपरांत वापस कर दिया जाएगा। यह प्रस्ताव कौंसिल की 12 सितंबर को हुई बैठक में भी रखा गया था, लेकिन कुछ पार्षदों के विरोध के चलते केवल यह प्रस्ताव पारित नहीं हो सका था। लेकिन अब फिर से इस प्रस्ताव को बैठक में विचार-विमर्श के लिए रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इसके अलावा नगर कौंसिल की तरफ से अदालतों में अलग-अलग केस लगाए गए हैं, इन केसों की पैरवी के लिए वकील नियुक्त करने व आने वाले खर्च को लेकर प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके अलावा कार्यालय के लिए 15 किलो वाट का एक साइलेंट जेनरेटर नया खरीदा जाना है, जिसके लिए दो लाख रूपये खर्च आने की संभावना है। यह प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किया गया।

chat bot
आपका साथी