सर्वहितकारी विद्या मंदिर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक बाल शिविर शुरू

लाला सरनदास बूटा राम अग्रवाल सर्वहितकारी विद्या मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक बाल शिविर का शुभारंभ सरस्वती मां की वंदना से किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 06:11 AM (IST)
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक बाल शिविर शुरू
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक बाल शिविर शुरू

संवाद सूत्र, फाजिल्का : लाला सरनदास बूटा राम अग्रवाल सर्वहितकारी विद्या मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक बाल शिविर का शुभारंभ सरस्वती मां की वंदना से किया गया। इस शिविर के प्रथम सत्र के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधकीय समिति के प्रधान बुलाकी राम पेड़ीवाल ने की। जबकि मुख्य मेहमान के रूप में समाजसेवी राकेश नागपाल उपस्थित हुए।

प्रिसिपल मधु शर्मा ने बताया कि इस विभागीय सांस्कृतिक शिविर में मुक्तसर विभाग के 8 सर्वहितकारी विद्या मंदिरों से आए हुए लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों के साथ इनके आचार्य और अध्यापिका भी उपस्थित थे। पहले दिन भाषण प्रतियोगिता और कविता उच्चारण, कबाड़ से जुगाड़, रंगोली, दोहा चौपाई, चित्रकला, एकात्मक स्त्रोत, कथा कथन और मौलिक लेख प्रतियोगिताएं करवाई गई। मंच का संचालन सुनीता धवन, नीतू जुलाहा, नाजिया कुमारी व सुनीता झांब ने किया। भाषण और कविता प्रतियोगिता में दिनेश शर्मा व दिनेश वशिष्ठ, एकात्मक स्त्रोत और दोहा चौपाई में वेद प्रकश शास्त्री, जगदीश शास्त्री, कथा कथन प्रतियोगिता में सरोज थिरानी, सतपाल मोहला ने जज का कार्यभार संभाला। इस मौके विद्या मंदिर के मैनेजर और मुक्तसर विभाग अध्यक्ष पुरुषोत्तम मोहन चुघ, सचिव रवि भूषण डोडा, मुक्तसर विभाग सचिव पूर्ण चंद, प्रबंधक समिति के सदस्य विनोद जुनेजा व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी