पुलिस कर्मी को वाट्सएप पर निकाली गालियां, पर्चा दर्ज

वाट्सएप काल पर गालियां निकालने के मामले में एक व्यक्ति पर पर्चा दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 10:37 PM (IST)
पुलिस कर्मी को वाट्सएप पर निकाली गालियां, पर्चा दर्ज
पुलिस कर्मी को वाट्सएप पर निकाली गालियां, पर्चा दर्ज

संवाद सूत्र, फाजिल्का : थाना सिटी पुलिस ने एक पुलिस कर्मी, उसकी पत्नी व उसके बेटे को वाट्सएप काल पर गालियां निकालने के मामले में एक व्यक्ति पर पर्चा दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सुरिद्र सिंह ने बताया कि 28 मई को उसके फोन पर एक कॉल आई, जिसे उसकी पत्नी ने उठाया। तभी गांव चक्क पुना वाला निवासी अमन सकोड़ा ने उसकी पत्नी को गालियां निकालनी शुरू कर दी। जब उसके बेटे ने फोन पर बात की तो उक्त युवक ने बेटे को भी गालियां निकाली और फोन काट दिया।इसकी जानकारी बेटे और पत्नी ने उन्हें दी। कुछ समय बाद फिर से उक्त युवक का फोन आया और उसने फिर से गाली गलौज किया। उसके बेटे ने अन्य मोबाइल के जरिए कॉल की रिकार्डिग कर ली।

सुरिद्र सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति का साल 2019 में कोई मामला हुआ था, जिसके चलते समय समय पर वह उसे धमकियां देता रहा और 28 मई को उसने रंजिश के चलते गालियां निकाली। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपित के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी