बीएसएफ ने चलाया सफाई अभियान

बार्डर सिक्योरिटी फोर्स देश की सीमाओं की रक्षा के साथ सामाजिक कार्यों में भी योगदान दे रही है। इसी कड़ी में सीमा सुरक्षा बल की ओर से अपना स्थापना दिवस भी स्वच्छता जागरूकता पखवाड़े को समर्पित कर मनाया जा रहा है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 10:14 PM (IST)
बीएसएफ ने चलाया सफाई अभियान
बीएसएफ ने चलाया सफाई अभियान

संवाद सूत्र, फाजिल्का : बार्डर सिक्योरिटी फोर्स देश की सीमाओं की रक्षा के साथ सामाजिक कार्यों में भी योगदान दे रही है। इसी कड़ी में सीमा सुरक्षा बल की ओर से अपना स्थापना दिवस भी स्वच्छता जागरूकता पखवाड़े को समर्पित कर मनाया जा रहा है, जिसके तहत फाजिल्का के मुख्य बाजारों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें सीसुब की सहयोगी सामाजिक संस्थाओं ने भी पूरा योगदान दिया और शहर की समाजसेवी संस्थाओं की ओर से स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर सड़कों की सफाई की गई

इस मौके पर संजीव सिनेमा चौक से लेकर गोशाला रोड होते हुए सरकारी अस्पताल फाजिल्का तक चलाए गए स्वच्छता अभियान में बीएसएफ की 52वीं बटालियन के एक अधिकारी, 16 अधिनस्थ अधिकारी व अन्य वर्ग 69 के अलावा स्वयं सेवी संस्था राबिन हुड आर्मी फाजिल्का, आजाद हिंद पैडलर्स क्लब, नगरपालिका फाजिल्का बाजार समिति व फाजिल्का अस्पताल के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी केएस अंसल के नेतृत्व में उपस्थित सभी स्वयंसेवी संस्था के कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक घर में घरेलू, कचरे से निपटने के लिए फाजिल्का नगरपालिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान में शामिल होने के लिए आग्रह किया। इस मौके बीएसएफ अधिकारी जेके सिंह, राबिन हुड आर्मी फाजिल्का के संयोजक आनंद जैन, सह संयोजक माणिक गोयल, कार्तिक शर्मा, वंश ग्रोवर, शुभम नरूला व आजाद हिद पैंडलर्स क्लब के शशी गुप्ता व रतन लाल चुघ, फाजिल्का नगरपालिका के एमई चरणपाल नागपाल, फाजिल्का अस्पताल के डा. सुधीर पाठक व फाजिल्का गुरुद्वारा कमिटी के प्रबंधक देवेंद्रपाल सिंह को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी